दिल्ली. अभी तक सिरदर्द, खांसी, जुकाम औऱ पेट दर्द जैसी सामान्य बीमारियों की दवाईयां मेडिकल स्टोर पर बिना किसी डाक्टर के पर्चे के मिल जाती थी. अब सरकार ने इन दवाओं के मिलने पर पाबंदी लगा दी गई है.
अभी तक सामान्य बीमारियों की करीब 300 से भी ज्यादा दवाएं मेडिकल स्टोर पर केमिस्ट आपको मुहैय्या करा देता था, वो भी सिर्फ आपके मांगने पर. अब बिना डाक्टर के पर्चे के ये दवाएं आपको मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल सकेंगी. अगर किसी केमिस्ट ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त होने से लेकर कड़ी कार्रवाई तक हो सकती है.
दरअसल, लोग सरदर्द, बदन दर्द, बुखार औऱ सर्दी खांसी जैसी बीमारियां होने पर बजाय किसी डाक्टर से उनका इलाज कराने के खुद डाक्टर बन बैठते हैं औऱ केमिस्ट से सेरिडान, क्रोसिन, डीकोल्ड जैसी दवाएं मांग लेते हैं बिना ये जाने कि इन दवाओँ को खाने से उन्हें नुकसान भी हो सकता है. अब सरकार ने इसी को देखते हुए कड़ा फैसला करते हुए इस तरह की करीब 300 से भी ज्यादा दवाओं के खुले बिकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अब इन दवाओं को मेडिकल स्टोर पर खुले में नहीं बेंचा जा सकेगा. वैसे सरकार के इस आदेश के बाद दवा कंपनियों के हजारों करोड़ के बिजनेस पर असर पड़ेगा. दवा कंपनियां भी इस मसले पर चुप नहीं बैठने वाली हैं. वो सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी.