रायपुर. शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में वाणिज्यिक प्रयोजन से होने वाले आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ उनके समर्थकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के नाम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें मंत्री की सहमति के बाद कलेक्टर को आवेदन सौंप दिया गया है.

बीटीआई ग्राउंड में आए दिन कोई न कोई आयोजन होता रहता है, जिससे शंकर नगर के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में विधायक जुनेजा ने बताया कि शंकर नगर के बच्चे, बेटियों, बुजुर्गों के लिए बीटीआई ग्राउंड ही खेलने-कूदने और तफरीह करने का एकमात्र साधन है. लेकिन लोगों के कमर्शियल आयोजन करते हैं, जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले कार्यकाल में इस मुद्दे को मैने विधानसभा में भी उठाया था.

व्यापारियों में असमंजस की स्थिति

शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में व्यापारियों के संगठन कैट की ओर से 15 से लेकर 19 फरवरी तक राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन किया जा रहा है. अब विधायक कुलदीप जुनेजा के मंत्री की सहमति वाला ज्ञापन कलेक्टर को सौंपे जाने के साथ आयोजन को लेकर व्यापारियों में असमंजसता की स्थिति बन गई है. जिला प्रशासन अगर इस पर जल्द अमल करता है तो न केवल नेशनल ट्रेड एक्सपो बल्कि अन्य दूसरे आयोजनों के लिए भी दूसरे स्थल की तलाश करनी पड़ेगी.