बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में कलेक्टर का एक आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, दमोह कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में फॉर्मल कपड़े पहनने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में जींस टीशर्ट पहनने पर भी रोक लगा दी है।

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आदेश के अनुसार ऑफिस में जींस टीशर्ट पहनकर आने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। कलेक्टर ने कहा हमने अधिकारियों कर्मचारियों से अपील की है कि वे ऑफिस जींस टीशर्ट पहनकर ना आएं। अधिकारी कर्मचारी सरकार के प्रतिनिधि होते हैं। सरकार की छवि उनसे बनती है। इसलिए हमारा व्यवहार और हमारे वस्त्र शालिल होने चाहिए।

नेता जी के पैसा बांटने का वीडियो वायरलः 500 रुपए की गड्डी लेकर बांटते नजर आ रहे, सफाई में कही यह बात

मुहिम में साथ देने की अपील

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि हमने सभी से अपील की है। उम्मीद है कि हमरे अधिकारी कर्मचारी इस बात पर ध्यान देंगे। जब हम अपने पहनावे में इस तरह का बदलाव करेंगे तो निश्चित ही इस असर जनमानस पर भी दिखेगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से इस मुहिम में उनका साथ देने की अपील की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H