BAN vs IND 1st ODI: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पूरी तरह फ्लॉप रही. जिसकी बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 187 रनों का टार्गेट दिया. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट गिर चुके थे, जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर रोमांचक मुकाबले में भारत को 1 विकेट से हरा दिया.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी भी फिसड्डी साबित हुई. लेकिन बांग्लादेश ने 10 विकेट ने लिए 50 रनों से अधिक की साझेदारी कर भारत से हारी हुई बाजी छीन ली. इस मुकाबले में जीत के हीरो मेहदी रहे. जिसने अंत तक सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 38 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्य़ादा लिटन दास ने 41 रनों की पारी खेली. वहीं शाकिब ने 29, मुश्फिकर रहीम ने 18 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत बांग्लादेश की ने रोमांचक जीत दर्ज की.

राहुल की गलती पड़ी भारी

विकेटकीपर बल्लेबाज की एक गलती टीम को मैच हराने के लिए काफी रही. भारत के लिए 42वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शार्दुल के ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी ने शार्ट मारा जो एज लगकर काफी ऊपर चली गई. जिसके नीचे केएल राहुल मौजूद थे. लेकिन गल्बस होने के बाद भी राहुल कैच नहीं ले सके, जिसका नतीजा हार के रूप में भारत को मिला.

वहीं भारत की गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा कुलदीप सेन और सुंदर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं शार्दुल और दीपक चहर को एक-एक सफलता मिली.