स्पोर्ट्स डेस्क. आयरलैंड की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर क्रिकेट के छोटे प्रारूप में बांग्लादेश को दूसरी बार पटकनी दी. चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेले मैच में जीत के बावजूद मेहमान टीम को कुछ खास फायदा नहीं हुआ क्योंकि वह तीन मैचों की टीम टी20 सीरीज को पहले ही गंवा चुका था. हालांकि, यह जीत आयरलैंड की टीम को चार अप्रैल से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरने का काम करेगी. बांग्लादेश ने शुरुआती दोनों मैच जीते थे जिससे मेजबान टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से शमीम हुसैन ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाब में आयरलैंड की टीम ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग के 41 गेंदों में 77 रनों की तेजतर्रार हाफ सेंचुरी की मदद से 14 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन बनाकर लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया. स्टर्लिंग ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. यह उनका 21वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा.

आयरलैंड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरी बार बांग्लादेश को शिकस्त दी. इससे पूर्व टीम ने 14 वर्ष पहले ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया था. बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच अब तक कुल आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इसमें बांग्लादेश ने पांच जीत दर्ज की है. दूसरी ओर आयरलैंड ने दो मैच जीते हैं जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा. आईसीसी टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश इस समय 9वें और आयरलैंड 12वें स्थान पर काबिज है.