BAN vs NZ Test Series: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (BAN vs NZ test series 2023) की शुरुआत 28 नवंबर से सिलहट (Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet) में होने जा रही है. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अगले चक्र का हिस्सा है, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर अपनी तैयारी कर रही है. सीरीज के दौरान बांग्लादेश को उनके ही घर में अगर कोई परेशान कर सकता है तो उस खिलाड़ी का नाम है टॉम लैथम (Tom Latham). कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज लैथम का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार आंकड़े हैं.

बता दें कि, लैथम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच वर्ष 2017 में खेला था. उन्होंने अब तक इस एशियाई देश (Asian country) के खिलाफ कुल छह टेस्ट खेले हैं और इसकी नौ पारियों में 91.75 की उम्दा औसत के साथ 734 रन बनाए हैं. वह एक बार नाबाद भी रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन शतक और एक अर्धशतक भी जमाए हैं. इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 252 रन है. लैथम ने एशिया की इस टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट वर्ष 2022 में खेला था.

साल 2023 में लैथम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कमाल का रहा है. उन्होंने इस वर्ष अब तक पांच मैच खेले हैं. इसकी नौ पारियों में 42.11 की औसत से 379 रन बनाए हैं. लैथम ने इस वर्ष चार हाफ सेंचुरी जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा है. पिछले वर्ष भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कमाल रहा था. वर्ष 2022 में उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 42.46 की औसत से 552 रन बनाए थे. दिलचस्प है कि, लैथम बांग्लादेश की सरजमीं पर अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं. एशिया महाद्वीप में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मुकाबलों की 28 पारियों में 46.22 की औसत से 1,248 रन बनाए हैं. उन्होंने यहां चार शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 154 रन रहा है. लैथम स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें