BAN vs PAK: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले मैच में पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में पाकिस्तान की टीम एक कंजूस गेंदबाज के सामने फ्लॉलप रही. बल्लेबाज रनों के लिए तरस गए.
BAN vs PAK: बांग्लादेश दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की होगी. पहले टी20 मैच में जब पाकिस्तान बैटर क्रीज पर उतरे तो रनों के लिए तरस गए. क्योंकि बांग्लादेश का एक तेज गेंदबाज पूरी पाक टीम पर कहर बनकर टूटा और उसने मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए एक-एक रने के लिए तरसा दिया है. हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के ‘कटर मास्टर’ मुस्तफिजुर रहमान की, जिन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी.
पहला टी20 ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ. जिसमें मुस्तफिजुर रहमान ने जादूई बॉलिंग का नजारा पेश किया. उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से पाकिस्तान के होश उड़ा दिए. पाक की पूरी टीम 19.3 ओवर में महज़ 110 रन पर सिमट गई. ये पहली बार था जब बांग्लादेश ने टी20 में पाकिस्तान को ऑलआउट किया. बांग्लादेश ने 15.3 ओवरों में 3 विकेट पर 112 रन बनाते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की.
4 ओवरों में से 18 डॉट बॉल
मुस्तफिजुर रहमान जैसे पूरे मैच को अपने नाम करने पर उतरे थे. उन्होंने अपनी 4 ओवर की घातक स्पेल में केवल 6 रन दिए और 2 अहम विकेट झटके. उनकी इकॉनमी रही महज 1.50, जो किसी भी टी20 मुकाबले में लगभग असंभव जैसा लगता है. खास बात ये रही कि उन्होंने 18 डॉट बॉल फेंकी यानी पाक बल्लेबाजों को सांस लेने तक का मौका नहीं दिया और एक-एक रनों के लिए तरसा दिया.
कंजूस बॉलर साबित हुए मुस्तफिजुर (BAN vs PAK)
मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ी उनकी यॉर्कर और कटर में उलझते रहे और बिना ज्यादा संघर्ष किए पवेलियन लौट गए. मुस्तफिजुर की बॉलिंग देख ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों की बैटिंग नहीं, जंग लड़ने की कोशिश चल रही हो, वो भी बिना हथियार के. इस मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान ने न सिर्फ पाकिस्तान की कमर तोड़ी, बल्कि बता दिया कि जब उनका दिन होता है, तो दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए रन बनाना सपना बन जाता है. वो इस मैच में कंजूस बॉलर साबित रहे, जिन्होंने 24 बॉल पर सिर्फ 6 रन खर्च किए.
फखर जमां अकेले लड़े, बाकी सब ढह गए
पाकिस्तान के लिए फखर जमां ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने थोड़ी देर टिकने की कोशिश की. उन्होंने 34 गेंदों में 44 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला. टॉप ऑर्डर सैम अयूब और मोहम्मद हारिस जैसे नाम जल्दी चलते बने और मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया.
कौन हैं मुस्तफिजुर रहमान? (BAN vs PAK)
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के स्टार बॉलर हैं. उनके पास बढ़िया गति है. वो अपनी गति में वैरिएशन के लिए पहचाने जाते हैं. लेग कटर उनका सबसे बड़ा हथियार है. उनके पास बढ़िया यॉर्कर भी हैं, जिनके दम पर वो बल्लेबाजों को फंसा लेते हैं. 29 साल का ये खिलाड़ी अब तक 15 टेस्ट में 31 विकेट, 112 वनडे में 175 शिकार और टी20 के 110 मैचों में 138 बल्लेबाजों को आउट कर चुका है.