BAN vs WI T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में लिटन दास बांग्लादेश टीम की कप्तानी करेंगे. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हुई है.

BAN vs WI T20I Series: बांग्लादेश की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां उसने टेस्ट और वनडे सीरीज खेली. दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई, जबकि वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले हारने के बाद बांग्लादेश ने सीरीज गंवा दी. अब दोनों टीमें 15 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मुकाबला किंग्सटाउन में होगा. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है.

लिटन दास करेंगे कप्तानी, नजमुल हुसैन शांतो चोटिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कप्तानी इस बार लिटन दास के हाथों में होगी, क्योंकि नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शांतों ग्रोइन इंजरी से अब तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.

क्यों कप्तान नहीं बने मेहदी हसन मिराज?

मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट और वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी की थी, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह नियमित रूप से नहीं खेलते हैं. इसी वजह से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है.

BAN vs WI T20I Seriesछ टीम से कौन-कौन बाहर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत सीरीज में खेलने वाले ताउहिद हृदोय, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम और रकीबुल हसन को टीम से बाहर कर दिया गया है.

कौन-कौन कर रहा वापसी?

इस बार सौम्य सरकार, आफिफ हुसैन, शमीम हुसैन पटवारी, नसुम अहमद, हसन महमूद और रिपोन मंडल की टीम में वापसी हुई है.

शाकिब अल हसन महमूदुल्लाह नहीं दिखेंगे

इस सीरीज के लिए टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जगह नहीं दी गई है. वहीं, महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ अंतिम टी20 मैच खेलकर इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

अब तक बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें वेस्टइंडीज ने 9 बार जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने 5 बार जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज की टीम अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 4 टी20 मुकाबले जीतने में सफल रही है और उसने कोई भी मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में यह सीरीज रोमांचक होने वाली है.

बांग्लादेश की टी20i टीम

लिटन कुमार दास (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, आफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, शमीम हुसैन पटवारी, शेख महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिपोन मोंडाल