जौनपुर. अतुल सुभाष के मामले में बैंगलोर पुलिस सिटी कोतवाली थाना पहुंची. मामले में अतुल सुभाष के भाई विकास सुभाष की FIR के बाद बेंगलुरु पुलिस पहुंची थी. जिस कार से बेंगलुरु पुलिस जौनपुर सीटी कोतवाली पहुंची उस कार में एक दरोगा और एक महिला एएसआई और दो कॉन्स्टेबल मौजूद थे. कार्रवाई के बाद टीम सीटी कोतवाली से होटल के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि AI इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania), ससुराल वालों और जज को अपनी मौत का जिम्मेदार बताकर बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी. इसी मामले की जांच करने के लिए बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) जौनपुर पहुंची है. पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही इंजीनियर के ससुरवालों को लगी तो अतुल की सास निशा सिंघानिया और साला बाइक में बैठकर फरार हो गया था. जिसके बाद अतुल की सास एक होटल पहुंची थी. जिसका वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के हाथ लगा है. वीडियो में अतुल सुभास की सास नजर आ रही है. उसके साथ एक युवक भी दिखाई दे रहा है. जो मदद करता दिखाई दिया. अतुल की सास ने होटल में रुकने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने बचाव के लिए रुख किया है ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें : Lalluram Exclusive: पुलिस की डर से होटल में छुपने पहुंची अतुल सुभास की सास, मदद करते कैमरे में कैद हुआ एक युवक, देखें VIDEO

अतुल सुभाष ने डेढ घंटे का वीडियो और 40 पेज का सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी थी. वहीं जब पुलिस उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो कमरे की दीवार पर लिखा था-JUSTICE IS DUE.. मतलब न्याय अभी बाकी है. अतुल सुभाष कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मराठाहल्ली में रहता था.