Bangkok Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को 7.2-7.7 तीव्रता के आए दो भूकंप (Myanmar Earthquake ) के झटकों ने एशिया के कई देशों को हिलाकर रख दिया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र मांडले शहर के पास स्थित था। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बैंकॉल से 4500 किमी दूर दिल्ली की धरती भी कांप उठी। साथ ही  इसके झटके पड़ोसी देश बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाइलैंड में इसका असर देखने को मिला।

Myanmar Earthquake Video: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भयंकर भूकंप, 7.2 की तीव्रता से कांप उठी धरती, सैकड़ों घर-पुल मलबे में तब्दील

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया, जिससे इमारतें हिल गईं। भूकंप ने बैंकॉक में जमकर तबाही मचाई है। भूकंप की वजह से बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत भरभराकर ढह गई। रिपोर्ट के मुताबिक जो बिल्डिंग निर्माणाधीन था, जो भूकंप के झटके को सह नहीं पाया। इसी तरह कई और वीडियो भूकंप के बाद के वायरल हो रहे हैं, जिसमें भूकंप के बाद के दहशत को देखा जा रहा है। वहीं एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर ढह गया।

‘हैलो! ससुर जी, मैंने आपकी बेटी को मार डाला…,’ बेंगलुरु में पत्नी की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भर दिया, फिर कॉल कर खुद बताई पूरी कहानी

पूलों से बहने लगा पानी, सीढ़ियों से उतरे लोग

भूकंप की वजह से थाईलैंड और म्यांमार के पूलों से पानी बहने लगा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक में ऊंची इमारतों वाले कॉन्डोमिनियम और होटलों की सीढ़ियों से नीचे उतारा गया। लोगों को हताहत से बचने के लिए सड़कों पर ही रहने के लिए कहा गया।

OLA-Uber-Rapido की होगी छुट्टीः मोदी सरकार शुरू करेगी ‘सहकार टैक्सी’ सर्विस, अमित शाह ने संसद में की ये बड़ी घोषणा, जानें इसके फायदे

म्यांमार के मांडले शहर की इमारतें तबाह

म्यांमार में एतिहासिक शाही महल मांडले पैलेस के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, सागाइंग क्षेत्र के सागाइंग टाउनशिप में एक पुल भूकंप में पूरी तरह नष्ट हो गया।राजधानी नेपीता के अलावा क्यौकसे, प्यिन ऊ ल्विन और श्वेबो में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन शहरों की आबादी 50 हजार से ज्यादा है।

Malda Violence Video: जुमे की नमाज से एक दिन पहले मालदा में हिंसा, कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर किया हमला, चुन-चुन कर हिन्दू संपत्तियों को पहुंचाया नुकसान

इरावदी नदी पर बना सुप्रसिद्ध अवा ब्रिज ढहा

म्यांमार के मांडले में इरावदी नदी पर बना सुप्रसिद्ध अवा ब्रिज गिर गया है। भूकंप में कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप इतना तेज था कि करीब 900 किलोमीटर दूर बैंकॉक में भी इसके झटके महसूस किए गए। बैंकॉक में इस भूकंप ने काफी तबाही मचाई। बैंकॉक में एक निमार्णाधिन बहुमंजिला इमारत जमिंदोज हो गई. इसका वीडियो सामने आया है।

चलती कार में महिला से गैंगरेपः शादी का झांसा देकर बुलाया फिर चार आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

ग्रेटर बैंकॉक में 17 मिलियन से ज्यादा की आबादी प्रभावित
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र में 17 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग ऊंची इमारतों में रहते हैं। जब भूकंप के झटके महसूस किए गए, तो घबराए हुए लोग सेंट्रल बैंकॉक की सड़कों पर निकल आए। यह स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई लोग दोपहर की धूप से बचने के लिए सड़कों पर ही खड़े रहे और कुछ देर बाद ही अपने घरों में लौटे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की झटकों की वजह से एक ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Trump Iftar Party: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दी इफ्तार पार्टी, लेकिन गेस्ट के तौर इन्हें बुलाया और हो गया कांड, Not Trump Iftar के लगे नारे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m