ढाका। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाएगी। उन्होने बताया कि 24 से 48 घंटे में अंतरिम सरकार का गठन होगा। आर्मी चीफ ने सभी दलों की बैठक भी बुलाई है। आर्मी चीफ ने कहा है कि हमने सभी पक्षों से बात की है। प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा। आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की भी पुष्टि की है। 

भारत पहुंची शेख हसीना

बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफ़ा देने के बाद देश छोड़ दिया था, जिसके बाद यह खबर सामने आ रही थी कि हसीना फिनलैंड जा सकती है। इस बीच यह खबर सामने आई है कि वह भारत पहुंच चुकी है. त्रिपुरा के अगरतला में उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ है, जहां उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ सुरक्षित ठिकाने पर ले जाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक शेख हसीना अपना बयान रिकॉर्ड करना चाहती थी लेकिन माहौल अपने खिलाफ देख शेख हसीना ने आर्मी की सलाह मान ली और अपना इस्तीफा लिखकर दोपहर ढाई बजे सरकारी गाड़ी से ढाका में बने बांग्लादेश एयरफोर्स बेस पर पहुंची. वहां से वे हेलीकॉप्टर में बैठकर रवाना हो गई. माना जा रहा है कि वे किसी तीसरे देश में शरण ले सकती हैं. 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक