ढाका। बांग्लादेश की टीम को कम आंकने की गलती करने वाली न्यूजीलैंड की टीम को पहले टी-20 मैच में बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के जांबाजों ने पांच मैचों की श्रृंखला में बुधवार को खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से शर्मनाक तरीके से पराजित किया. न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में महज अपने अब तक के न्यूनतम स्कोर 60 रन पर आउट हो गई.
बांग्लादेश की टीम इन दिनों पूरे शबाब पर है. न्यूजीलैंड के साथ श्रृंखला शुरू होने से पहले बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया को पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला में 4-1 से पराजित किया था. भारत से घरेलू मैदान में मिली हार के बाद बांग्लादेश में मिली हार से आस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा झटका थी. इस पर तुर्रा यह कि आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर बांग्लादेश के जीत के जश्न का वीडियो पोस्ट कर दिया था, जिससे टीम के कोच तक खफा हो गए थे.
Bangladesh registered their first T20I victory over New Zealand after defeating the visitors by seven wickets in the opening match.#BANvNZ report 👇
— ICC (@ICC) September 1, 2021
आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद अब न्यूजीलैंड के शर्मिंदा होने की बारी है. टी-20 विश्वकप से पहले हो रही श्रृंखला के पहले मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम को 16.5 ओवरों में महज 60 रनों पर समेट दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भी महज सात रनों में दो विकेट खो दिए, लेकिन बाकी के खिलाड़ियों ने भरोसा रखते हुए पांच ओवर शेष रहते हुए जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर लिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक