अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ पॉलिसी की घोषणा के बाद से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार ने ट्रंप के टैरिफ के आगे घुटने टेक दिए है. इस बीच मोहम्मद युनूस (Muhammad Yunus) ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. युनूस सरकार ने अमेरिका से रेसिप्रोकल टैरिफ के लिए तीन महीनों की मोहलत मांगी है. बांग्लादेश ने अमेरिका के व्यापार एजेंडे का समर्थन करने का भी आश्वासन दिया.

मेट्रो स्टेशन से कूदा शख्स, छलांग लगाने से पहले एक घंटे तक लटका रहा, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर रेसिप्रोकल टैरिफ को तीन महीने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया. डोनाल्ड ट्रंप को लिखे पत्र में यूनुस ने बांग्लादेश को अमेरिकी निर्यात पर टैरिफ में 50 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव रखा.

बोरीवली में दर्दनाक हादसा, 3 साल की मासूम को बस ने कुचला, मौके पर ही मासूम ने तोड़ा दम

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने अमेरिका से अनुरोध किया कि वह बांग्लादेशी सामानों पर टैरिफ को तीन महीने के लिए स्थगित कर दें, जिससे बांग्लादेश को अमेरिका से आयात बढ़ाने के उपायों को लागू करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. मोहम्मद यूनुस ने ट्रंप के व्यापार एजेंडे का समर्थन करने का संकल्प लिया.

कल से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, 64 साल बाद गुजरात में आयोजन, दिग्गज नेताओं समेत 3 हजार पदाधिकारी होंगे शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति को लिखे पत्र में यूनुस ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करने के लिए लिख रहा हूं कि हम बांग्लादेश में आपके व्यापार एजेंडे का पूरा समर्थन करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे. यूनुस ने आगे लिखा, आपके शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, मैंने अपने उच्च प्रतिनिधि को वाशिंगटन डीसी भेजा ताकि हम बांग्लादेश के 170 मिलियन लोगों के तेजी से बढ़ते बाजार में अमेरिकी निर्यात को पर्याप्त रूप से बढ़ाने के अपने इरादे को दिखा सकें.”

OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पिछड़ा वर्ग को 27% रिजर्वेशन देने हाईकोर्ट के फैसले को रखा बरकरार

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अमेरिकी निर्यात पर सबसे कम टैरिफ लगाता है. यूनुस ने कहा कि हम कपास गेहूं, मक्का, सोयाबीन और स्क्रैप धातुओं जैसी कृषि वस्तुओं पर सभी टैरिफ हटाने को तैयार है. मोहम्मद यूनुस ने ट्रंप से रेसिप्रोकल टैरिफ पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए पत्र का समापन किया.

झारखंड में हाथियों का तांडव: दो युवकों की मौत, झुंड ने वीडियो बना रहे युवक को कुचलकर मार डाला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश के लिए टैरिफ दरें 16 फीसदी से बढ़ाकर 37 फीसदी कर दी हैं, जिससे बांग्लादेश के सबसे बड़े निर्यात क्षेत्र गारमेंट सेक्टर को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि बांग्लादेश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट निर्यातक है, जो पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m