T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सख्त रुख अपनाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है। लंबे समय से चल रही खींचतान के बाद अब इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है। ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी है और इस संबंध में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को औपचारिक पत्र भी भेज दिया गया है।

ग्रुप C में स्कॉटलैंड को मिली जगह

बांग्लादेश के बाहर होते ही स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल किया गया है, जहां उसे इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली जैसी टीमों से मुकाबला करना होगा। ICC ने यह भी साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल जस का तस रहेगा, केवल टीम में बदलाव किया गया है।

तीन हफ्ते से चल रही थी ICC और BCB की तनातनी

बताया जा रहा है कि पिछले करीब तीन हफ्तों से ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए थे। बांग्लादेश इस मांग पर अड़ा हुआ था कि वह भारत में अपने T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले नहीं खेलेगा और उसके मैच श्रीलंका या पाकिस्तान शिफ्ट किए जाएं।

हालांकि, ICC ने शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया था कि बांग्लादेश को भारत में ही अपने निर्धारित मुकाबले खेलने होंगे, क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है।

ICC बोर्ड की वोटिंग में बांग्लादेश को करारी हार

जब बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा, तो ICC बोर्ड में इस मुद्दे पर वोटिंग कराई गई। इस वोटिंग में 14-2 के भारी बहुमत से भारत में बांग्लादेश के मैच कराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। इसके साथ ही ICC ने एक स्वतंत्र सुरक्षा आकलन रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें भारत में खतरे का स्तर “कम से मध्यम” बताया गया था।

IPL विवाद से भड़का मामला

इस पूरे विवाद की जड़ IPL नीलामी के बाद सामने आई। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन भारत में इसका विरोध हुआ। उस समय बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही थीं, जिससे माहौल और गर्मा गया। इसके बाद BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से रिलीज कर दिया, जिससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज़ हो गया।

वर्ल्ड कप बहिष्कार की धमकी पड़ी भारी

BCCI के फैसले के बाद BCB ने वर्ल्ड कप के बहिष्कार की चेतावनी दी और ICC को पत्र लिखकर साफ कर दिया कि वह भारत में मैच नहीं खेलेगा। BCB का तर्क था कि भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है, लेकिन ICC ने अपनी सुरक्षा रिपोर्ट में इस दावे को खारिज कर दिया।

ICC का 24 घंटे का अल्टीमेटम बना निर्णायक

सूत्रों के मुताबिक, ICC ने दो दिन पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया था कि टीम को भारत आकर अपने तय मुकाबले खेलने होंगे। ICC ने यह भी साफ कर दिया था कि भारत की यात्रा को लेकर 24 घंटे के भीतर आधिकारिक पुष्टि अनिवार्य होगी, अन्यथा टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।

हालांकि, तय समयसीमा समाप्त होने के बाद भी BCB की ओर से ICC को कोई आधिकारिक जवाब नहीं भेजा गया, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया।

ICC के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हलचल मच गई है। जहां एक ओर इसे अनुशासन और नियमों की जीत माना जा रहा है, वहीं स्कॉटलैंड के लिए यह फैसला इतिहास रचने का बड़ा मौका बनकर सामने आया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H