Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट (bangladesh coup) के बाद पिछले तीन से हो रही हिंसा (Bangladesh Violence) और कत्लेआम के बीच, जिसका भारत सरकार (Indian government) के साथ सभी को डर वो होना शुरू हो गया है। बांग्लादेशी अब भारत में घुसने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। कई लोग तो जंगलों-नदियों के माध्यम से भारत में घुस भी आए हैं। वहीं बुधवार को करीब 600 लोगों ने सीमा पार करके भारत में घुसने की कोशिश की। हालांकि BSF ने इन लोगों को रोक दिया। इससे बांग्लादेश-भारत सीमा पर तनाव बढ़ रहा है।

Waqf Board: वक्फ बिल पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अरशद मदनी ने मोदी सरकार को दी खुली धमकी, कहा- मुसलमान बर्दाश्त कर सकता है हर नुकसान, लेकिन शरीयत…’ Arshad Madani On Waqf Act

बता दें कि प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता पलट होने और सोमवार को देश छोड़कर भाग जाने के बाद से ही बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। बांग्लादेश के इस समूह के कई लोगों ने बुधवार को भारत में घुसने की कोशिश की। उन्होंने बीएसएफ कर्मियों से भारत में घुसने की फरियाद लगाते हुए कहा कि नई सरकार से हमारी जान को खतरा है। हमें भारत में आने दे।

 Waqf Act: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर जमीयत उलेमा ए हिंद और अखिल सूफी दरगाह परिषद में तकरार!, एक ने विरोध तो दूसरे ने बिल का किया समर्थन

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में लोग कंटीली तार के पार जमा हुए और अंदर जाने की अनुमति देने की गुहार लगा रहे थे। निवासी ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों ने कहा कि ‘हम असहाय हैं। उन्होंने अपने भयानक अनुभवों को याद किया।

विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास: लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई मां…, ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने से थीं निराश- Vinesh Phogat Retires

वहीं बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों के समूहों ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के दक्षिण बेरुबारी गांव में सीमा पार करके भारत में घुसने की कोशिश की। एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हमसे अपील की और देश में घुसने की अनुमति मांगी। उन्होंने कहा कि उन्हें हमला होने का डर है और साथ ही अपनी जान का भी डर हैय़ उन्हें समझाया गया कि उन्हें इस तरह से घुसने देना संभव नहीं है।
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पर तंज कसने के एक दिन बाद ही पलटीं कंगना रनौत, अब कह दी ये बड़ी बात- Kangana Ranaut

डरे हुए हैं लोग

सीमा सुरक्षा बल के ‘नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर’ ने ‘‘अफवाहों’’ को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया और स्पष्ट किया है कि ‘‘बांग्लादेश से अल्पसंख्यक आबादी की भारतीय सीमा की ओर व्यापक पैमाने पर कोई गतिविधि नहीं हुई है।’’ दार्जिलिंग के कदमतला स्थित फ्रंटियर मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय अशांति के भय से लोग एकत्रित हुए थे। इन लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और उन्हें अपने घर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया है।’’ बयान में बताया गया कि बांग्लादेशी नागरिकों को दो सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एकत्र होते देखा गया। इसमें कहा गया है कि यह लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से एकत्र हुए थे। 

Jamaat-e-Islami: जमात-ए-इस्लामी का कबूलनामा, कहा- बांग्लादेश में हमारी नेतृत्व में ही हिंदुओं पर हो रहे हमले, हमारे कार्यकर्ता ने ही मंदिरों में लगा रहे आग

अतिरिक्त बलों की हुई है तैनाती

बयान के अनुसार, बीएसएफ कर्मियों ने ‘‘असाधारण सतर्कता’’ और सक्रियता का परिचय दिया, त्वरित प्रतिक्रिया दी जिससे सीमा की सुरक्षा और वहां एकत्रित बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। बयान में बताया गया है कि एक सेक्टर में बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ-साथ स्थानीय प्राधिकारियों ने 35 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके घर वापस भेजा और ‘‘स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए बीएसएफ ने अतिरिक्त बल तैनात किए हैं।’

बिहार के लोग खूब देख रहे Child Pornography: अमेरिका के NGO की रिपोर्ट ने चौंकाया, चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक्सेस करने में ‘ऑन ऑफ द टॉप स्टेट’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H