बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू गारमेंट वर्कर दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या के मुख्य आरोपी यासीन अराफात को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 18 दिसंबर को मैमनसिंह जिले में हुई थी, जहां दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और शव को जला दिया था। इस क्रूर हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई है, जिससे बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर चिंताएं बढ़ गई हैं। कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले 27 वर्षीय हिंदू अल्पसंख्यक दीपू चंद्र दास को फैक्ट्री के सुपरवाइजर की ओर से जबरन काम से निकाल दिया जाता है और उसे कट्टरवादी भीड़ को सौंप दिया जाता है. जिसके बाद उग्र कट्टरवादी भीड़ दीपू चंद्र दास को बुरी तरह मारते हुए उसकी हत्या कर देती है. फिर उसकी लाश को पेड़ से लटकाकर आग के हवाले कर देती है. वहीं, दीपू की हत्या करने वालों में उसका एक सहकर्मी भी कथित तौर पर शामिल होता है.

बांग्लादेश पुलिस ने उस भीड़ को उकसाने वाले मुख्य आरोपी यासीन अराफत को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, पूर्व शिक्षक यासीन अराफत ने इस भयानक हमले की प्लानिंग और एग्जीक्यूशन में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद देश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार के बीच इस घटना को लेकर बांग्लादेश की वैश्विक आलोचना हो रही है.

बांग्लादेशी पुलिस ने कहा कि अराफत ने न सिर्फ भीड़ को इस हमले के लिए उकसाया, बल्कि वह खुद दीपू को एक चौराहे तक घसीटता हुआ लेकर गया था, जहां उसे पेड़ पर लटकाया गया और फिर आग लगा दी गई. इस मामले में अभी तक कुल 21 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें से 9 लोगों को अदालत के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

बांग्लादेश की पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी यासीन अराफत शेखाबाड़ी मस्जिद में इमाम के तौर पर काम करता था और पिछले 18 महीनों से मदरसे में पढ़ाता था. हालांकि, दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद से यासीन इलाके से फरार हो गया था और पिछले 12 दिनों से छिपा हुआ था, लेकिन बांग्लादेश मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहयोग से डेमरा पुलिस ने गुरुवार (8 जनवरी, 2026) को यासीन अराफत को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, यासीन ने ही इस भयानक हमले की पूरी साजिश बनाई और भीड़ को उकसाकर हिंदू अल्पसंख्यक युवा दीपू चंद्र दास को निशाना बनाया. एक स्थानीय समुदाय में नेतृत्व के बदौलत उसने कथित तौर पर जल्द ही एक बड़े समूह को इकट्ठा कर लिया, जिसके बाद स्थिति एक बेहद घातक हमले में बदल गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m