बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बवाल मचा हुआ है. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था की वे इसे अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने बंगाल में भी इसे लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसा पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में संशोधन का काम अगस्त की शुरू हो सकता है, लेकिन उससे पहले ही पश्चिम बंगाल में रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्या में खलबली मच गई है.
महाराष्ट्र में बड़ी सियासी हलचल… बर्थडे पर भाई उद्धव से मिलने 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे
बंगाल में रहे रहे बांग्लादेशी की खुली पोल
शनिवार को यह खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश के एक बीएनपी नेता ने पहले पश्चिम बंगाल की लड़की से शादी की और उस आधार पर न केवल वोटर कार्ड बनाया, बल्कि चुनाव के दौरान मतदान भी किया है और अब जब चुनाव आयोग के सामने यह मामला सामने आया है तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इस घटना से पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पोल खोल दी है. यह मामला पश्चिम बंगाल के सबसे विवादित जिलों में से एक उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत आने ववाले बागदा के बागी गांव का है.
Bengal Violence: चुनाव से पहले फिर जलने लगा पश्चिम बंगाल, मुर्शिदाबाद में एक हफ्ते में दूसरे TMC नेता की हत्या
इस तरह हुआ पूरा खेल
जांच में खुलासा हुआ कि, बांग्लादेश का बीएनपी नेता जब भारत आया, एक भारतीय महिला से शादी की और यहां का वोटर कार्ड बनवाया और चुनाव के दौरान मतदान भी किया, लेकिन बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वह बांग्लादेश वापस चला गया. अब जिला चुनाव प्रशासन की यह जानकारी मिली है, उसके बाद उसका नाम मतदाता सूची से हटाने की पहल शुरू हुई है.
चलती कार में युवती से गैंगरेप, अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंका, वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन ‘लोनावाला’ में हुई वारदात के बाद पूरे महाराष्ट्र में मचा हड़कंप
बांग्लादेशी नेता ने बंगाली लड़की से शादी की और बनाया वोटर कार्ड
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश निवासी रेजाउल मंडल ने उत्तर 24 परगना के बागी गांव की निवासी शेरफुल मंडल से विवाह किया. शुरुआत में शेरफुल को यह पता ही नहीं चला कि उसका पति बांग्लादेशी है. बाद में उसे पता चला कि उसका पति वास्तव में बांग्लादेश से था. उनके तीन बच्चे हैं. हाल ही में, हसीना सरकार के पतन के बाद, उसका पति बांग्लादेश चले गए. सबसे बड़ा बेटा फिरोज मंडल भी अपने पिता के साथ बांग्लादेश गया।
इस बीच, कुछ दिन पहले बागदा बीडीओ को एक शिकायत मिली थी. शिकायत की जांच के दौरान प्रशासन को पता चला कि फिरोज और उसके पिता रेजाउल लापता है. रेजाउल की गुरुवार को चुनाव कार्यालय में सुनवाई हुई. उनकी पत्नी वहां पहुंचीं और बताया कि उनके पति और बेटा बांग्लादेश चले गए हैं.
इस संबंध में बागदा बीडीओ प्रसून प्रमाणिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच के दौरान पिता-पुत्र के पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला. बताया गया है कि मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी.
HIV इन्फेक्टेड नाबालिग लड़की से रेप, दो साल तक बलात्कार किया गया, गर्भवती हुई तो आरोपी ने कर डाला ये कांड, आश्रय गृह संस्थापक समेत चार गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने शुरू की जांच, गरमाई सियासत
स्थानीय तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता शाहदाद मंडल ने कहा, “हमें पता चला कि रेजाउल मंडल बांग्लादेशी है और वह बीएनपी नेता था. हाल ही में, हसीना सरकार के पतन के बाद, वह बांग्लादेश लौट गया. हमने उसका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन किया है, लेकिन रेजाउल की पत्नी इस देश की निवासी है. हमें यह पता है. उसका बेटा भी भारतीय है., ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि वे यहीं रह सकें.”
इस संबंध में बनगांव जिला भाजपा अध्यक्ष देवदास मंडल ने कहा, “बांग्लादेशी निवासी नेता का पासपोर्ट यहां खो गया है. हमारा मानना है कि वह पासपोर्ट लेकर भाग गया है.” उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में बांग्लादेश के निवासियों को इस देश इस तरह से मतदाता बनाया जा रहा है.
Swiggy Politics: ‘स्विगी पॉलिटिक्स देश के लिए खतरा…’, CM रेवंत रेड्डी ने राजनीति में हावी होते पैसों के ट्रेंड पर जताई चिंता
अवैध बांग्लादेशी पर बीजेपी का टीएमसी पर हमला
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने अवैध बांग्लादेशी को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला है. अमित मालवीय ने सोशल साइट एक्स पर कहा, “ममता बनर्जी अब अवैध बांग्लादेशियों के लिए खूब आंसू बहाएंगी और दावा करेंगी कि वे “बांग्ला बोलते हैं” और उनके साथ उनके मेहमान जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए. यह करुणा नहीं है, यह सबसे बुरी तरह की विकृति है, जहां अवैधता को उचित ठहराने के लिए भाषा को हथियार बनाया जाता है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक