Sports News. खिलाड़ी खुद को मोटिवेट करने और अपने खेल की तैयारी को लेकर अलग-अलग तरीका अपनाता है. उनकी कड़ी मेहनत और तपस्या के कारण ही वह भविष्य के सुपर स्टार बनते हैं. कुछ ऐसा ही जज्बा बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के युवा सलामी बल्लेबाज नईम शेख (Naim Sheikh) में देखने को मिला. नईम की ट्रेनिंग करने के अंदाज को देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2023) के शुरू होने में करीब 10 दिन का समय बचा है और सभी टीमें इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इस टूर्नामेंट के जरिए महाद्वीप की सभी टीमों के पास भारत (India) में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देने का आखिरी मौका होगा. इस क्रम में बांग्लादेश के नईम अंगारों पर चलकर (Bangladeshi Cricketer Walks on Fire) अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं.
बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नईम एक हैरतअंगेज ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज नईम एशिया कप के लिए माइंड ट्रेनिंग के नाम पर धधकते हुए कोयले पर चल रहे हैं. तीन दिन बाद 24 वर्ष के होने वाले इस खिलाड़ी की अजीबोगरीब ट्रेनिंग देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उन्हें काला जादू करने की बात कह रहा है, तो कोई उनसे पूछ रहा है कि इससे क्या फायदा होगा? नईम बांग्लादेश के लिए अब तक चार वनडे मैच खेल चुके हैं. लेकिन, इस दौरान उनके बल्ले से महज 10 रन ही निकले हैं. हालांकि, चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए उनपर भरोसा जताया है क्योंकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज और बांग्लादेश वनडे टीम के नियमित कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) चोटिल होने के कारण बाहर चल रहे हैं.
गौरतलब है कि इस बार एशिया कप को वनडे प्रारूप में खेला जाएगा. पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में होने वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रहा है. बांग्लादेश 31 अगस्त को पल्लेकेले (Pellekele) में श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं, भारत दो सितंबर को पल्लेकेले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपना सफर शुरू करेगा. ज्ञात हो कि, भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे से मना करने के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है जिसका फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा. हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान चार मुकाबलों की मेजबानी करेगा जबकि टूर्नामेंट के शेष नौ मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार शाकिब अल हसर को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें