Bangladesh Police Arrest बांग्लादेश पुलिस ने हिंदु साधु चटगांव इस्कान (ISKON) पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया है, इस्कान मंदिर तरफ से बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका एयरपोर्ट से ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे. Drug Trafficking: अंडमान सागर में नाव से 5 टन ड्रग्स बरामद, ड्रग्स तस्करी के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई, 14 पाकिस्तानी नागरिक समेत कुल 25 गिरफ्तार

चिन्मय प्रभु ने बाग्लादेश में हिदओ के उपर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार को रंगपुर में एक विशाल विरोध रैली को संबोधित किया था जिसमें हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर हिंदुओं को एकजुट होने की बात कही थी.

इसे भी पढे. Supreme Court पर बड़ी खबरः संविधान से ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द नहीं हटेगा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

सरकार गिरने के बाद से निशाने पर है बांग्लादेशी हिंदू

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के कारण शेख हसीना के सरकार के पतन होने के बाद से बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू को निशाना बनाया जा रहा है. छात्र आंदोलन के दौरान हिंदुओं तथा उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया जिसमें बांग्लादेश के खुलना और मेहरपुर के इस्कान मंदिर शामिल है. इस्कान मंदिरों पर हुए इस हमले को लेकर चिंता जाहिर की थी और चटगांव के इस्कान मंदिर सहित तीन मंदिरों पर खतरा बताया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H