कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में पिछले महीने एक ही परिवार के पकड़े गए 08 बांग्लादेशी नागरिकों को वापास बांग्लादेश भेजा जाएगा। इनकी नागरिकता बांग्लादेशी होने की पुष्टि के बाद इन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।17 नवम्बर तक यह प्रक्रिया असम में BSF द्वारा पूरी की जाएगी।
असम से BSF बांग्लादेशियों को उनके देश भेजेगी
दरअसल बांग्लादेशी घुसपैठियों की खोजबीन लगातार भारत में जारी है। इसी कड़ी में ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र से 8 बांग्लादेशी 10 अक्टूबर को पकड़े गए थे। यह बगैर नागरिकता के अवैध रूप से करीब 12 साल से ग्वालियर में रह रहे थे। इनके रिश्तेदार हरियाणा के पानीपत में इनसे पहले पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस के इनपुट पर ग्वालियर पुलिस सक्रिय हुई थी, हरियाणा पुलिस की एक टीम भी ग्वालियर आई,तब इन्हें पकड़ा गया था।
मोहम्मद शरीफ का पिता नूर सबसे पहले भारत आया
महाराजपुरा थाना पुलिस की निगरानी में इन्हें डिटेंशन सेंटर में रख इनकी नागरिकता की जांच की जा रही थी, जिसकी पुष्टि भी हो गई है। बांग्लादेशियों के पकड़े जाने के बाद खुफिया जांच एजेंसियां भी सक्रिय हुई थी। पूछताछ में यह सभी बांग्लादेश के जेस्सोर शहर के रहने वाले निकले। पकड़े गए मोहम्मद शरीफ का पिता नूर सबसे पहले भारत आया था। वह ग्वालियर में रह रहा था। उसकी बावड़ी में गिरकर मौत हो गई थी इसके बाद परिवार यहीं बस गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

