ISKCON: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindu) पर अत्याचार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ISKCON के मुख्य पुजारी चिन्मय प्रभु (chinmay prabhu) की गिरफ्तारी के बाद भी संस्था से जुड़े लोगों शिकंजा कसा जा रहा है। बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत आ रहे इस्कॉन के 54 सदस्यों (54 ISKCON members) को बॉर्डर पर रोक दिया है। ये लोग एक धार्मिक समारोह में भाग लेने भारत आ रहे थे।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

ISKCON के सदस्य बेनापोल बॉर्डर से भारत में दाखिल होने आए थे, लेकिन उन्हें लौटा दिया गया। इन सभी के पास वैध यात्रा दस्तावेज थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें बांग्लादेश में एंट्री नहीं लेने दी गई। बेनापोल इमिग्रेशन पुलिस के प्रभारी अधिकारी इम्तियाज अहसानुल कादर भुइयां ने बांग्लादेशी अखबार को बताया,’हमने पुलिस की स्पेशल ब्रांच से बात की और आला अफसरों से पूछा कि इन लोगों को सीमा पार करने दिया जाए या नहीं।

IPS Officer Died: SDM के आईपीएस अधिकारी बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद

अहसानुल कादर का दावा है कि ISKCON के सदस्यों के पास वैध पासपोर्ट और वीजा तो थे, लेकिन उनके पास यात्रा के लिए जरूरी स्पेशल सरकारी अनुमति नहीं थी। कादर ने कहा,’सरकारी अनुमति के बिना वे लोग आगे नहीं बढ़ सकते। बता दें कि अलग-अलग जिलों से आए ISKCON भक्तों सहित 54 लोग शनिवार रात और रविवार सुबह बांग्लादेश की चेक पोस्ट पर पहुंचे थे। हालांकि, अनुमति के लिए घंटों इंतजार करने के बाद भी उन्हें बताया गया कि उनकी यात्रा अधिकृत नहीं है।

’12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक मैं हूं…’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योतिर्लिंग पर दिया विवादित बयान, सियासी पारा चढ़ा- Mallikarjun Kharge On Jyotirling

चिन्मय प्रभु।

अब तक चार इस्कॉन सदस्यों की गिरफ्तारी का दावा

वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने बांग्लादेश में अब तक 4 इस्कॉन सदस्यों की गिरफ्तारी का दावा किया है। चार हिंदू पुजारियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए राधारमण दास ने लिखा- क्या ये आतंकवादी जैसे दिखते हैं? इन सभी को बांग्लादेशी पुलिस ने बिना किसी कारण के गिरफ्तार कर लिया है।

Krish Arora IQ: आइंस्टीन से भी तेज है 10 साल के इस भारतवंशी बच्चे का दिमाग, आईक्यू स्कोर में Albert Einstein और Stephen Hawking को भी पीछे छोड़ा, जानिए कहां रहता है और क्या करता है ये जीनियस लड़का

हालांकि, चिन्मय प्रभु के अलावा अन्य इस्कॉन सदस्यों की गिरफ्तारी या हिरासत पर बांग्लादेश की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

Maharashtra CM: बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया, 4 दिसंबर को होनी है विधायक दल की बैठक

इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक अकाउंट सीज

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक यूनुस प्रशासन ने इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक अकाउंट्स 30 दिनों के लिए सीज कर दिए हैं। इसमें चिन्मय प्रभु का अकाउंट भी शामिल है। बांग्लादेश फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) ने गुरुवार को अलग-अलग बैंकों को इसके निर्देश भेजे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H