स्पोर्ट्स डेस्क- एशिया कप का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है, क्योंकि अब सुपर फोर के मुकाबले खत्म हो चुके हैं, और फाइनल घमासान होना है। फाइनल के लिए दो टीमें भी तय हो चुकी हैं, भारत तो पहले ही फाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुका था, और अब दूसरी टीम भी तय हो गई है, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के बाद फाइनल की दूसरी टीम तय होनी थी, इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलने वाला था, और इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया
फाइनल से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का अहम मुकाबला खेला गया, जहां बाग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 239 रन बनाकर ढेर हो गई, बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए, मोहम्मद मिथुन ने 60 रन की पारी खेली।
240 रन के टारेगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप रही, और बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 240 रन के टारगेट को हासिल नहीं करने दिया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 50 ओवर में 202 रन पर ही रोक दिया। पाकिस्तान के 9 बल्लेबाज आउट हुए। और शानदार जीत हासिल कर बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली। बांग्लादेश के गेंदबाजों में मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, और मैन ऑफ द मैच भी बने।
अब भारत से फाइनल मुकाबला
एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए अब टीम तय हो चुकी हैं। एशिया कप 2018 का फाइनल घमासान भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, मैच 28 सितंबर को, दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा।