Shanto Khan Murder in Bangladesh Violence: हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। बांग्लादेश के फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान (selim khan) और उनके एक्टर बेटे शान्तो खान (Shanto Khan) की हत्या कर दी गई है। दंगाइयों ने दोनों को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद (Rahul Anand) का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर जला दिया गया। जलाने से पहले उनके घर में लूटपाट भी की गई। आग लगने से घर में रखे 3,000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बर्बाद हो गए।
रक्तरंजित बांग्लादेशः 27 जिलों में हिंदुओं का कत्लेआम कर रहे कट्टरपंथी, 54 मंदिरों को फूंका, पूरे देश में दंगाई कर रहे आतंक का तांडव नृत्य – Bangladesh Violence
बांग्लादेशी एक्टर शान्तो खान और उनके प्रोड्यूसर पिता सलीम खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। सलीम हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े थे। सलीम खान एक प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ बांग्लादेश के चांदपुर उपजिले में, लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के चेयरमैन भी थे।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को वे घर से निकलकर भाग रहे थे। फरक्काबाद बाजार में उन्हें भीड़ ने घेर लिया। तब उन्होंने गोली चलाकर खुद को बचा लिया लेकिन बाद में वे घिर गए। शान्तों खान ने ‘बाबूजान’, ‘तुंगीपारा मिया भाई’ और ‘बिक्सोव’ और जैसी बांग्ला फिल्मों में काम किया था। उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मुकदमा चल रहा था।
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सोमवार, 5 अगस्त को सलीम और शांतो अपने घर से भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी बलिया यूनियन के, फरक्काबाद बाजार में गुस्साई भीड़ उनके सामने आ गई। उन्होंने खुद को बचाने के लिए पिस्टल से गोलियां भी चलाईं, लेकिन पास ही के बगरा बाजार में उनका सामना फिर से भीड़ से हो गया। बताया जा रहा है कि वहां पर गुस्साई भीड़ ने सलीम और उनके बेटे शांतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
PM मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर जारी किए बिग बैंग नंबर
बांग्लादेशी फेमस सिंगर राहुल का घर जलाया
फेमस बांग्ला सिंगर राहुल आनंद का ढाका के धानमंडी में 140 साल पुराना घर जला दिया गया। जलाने से पहले उनके घर में लूटपाट भी की गई। आनंद उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। घर में आग लगने की वजह से राहुल के घर में रखे 3,000 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बर्बाद हो गए।
50 पुलिसकर्मियों की भी जान गई
वहीं ढाका ट्रिब्यून से एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार के बाद से अब तक कम से कम 50 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। ढाका के अलावा देश के ज्यादातर पुलिस स्टेशनों पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है।जान बचाने के डर से सभी पुलिसकर्मी भाग गए हैं। अवामी लीग से जुड़े कई बड़े पुलिस अधिकारी अपने रिश्तेदारों के यहां छिप गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने अखबार से कहा कि देश भर में चार सौ से अधिक पुलिस स्टेशनों पर हमले, तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं।
ये खबरें भी पढ़ेः-
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा पर बड़ा खुलासा, हिंसा के पीछे ये देश है शामिल
शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ते ही जेल से बाहर आईं चीन समर्थक खालिदा जिया
Sheikh Hasina : हिंडन एयरबेस पर उतरीं शेख हसीना, यहां से सीधे जाएंगी दिल्ली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें