आकाश श्रीवास्तव, नीमच। Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आज प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया गया। कई जगहों पर तख्तियां लेकर विरोध जताया गया और कुछ स्थानों पर दुकानें बंद कराई गई। इसी कड़ी में नीमच में खुली दुकानों को बंद कराने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता घूम रहे थे। लेकिन एक चाय की दुकान पर बैठे कांग्रेस से निष्कासित नेता उनसे भिड़ गए और समर्थन न करने की बात कह कर विवाद करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दुकान बंद करा रहे थे बजरंग दल के कार्यकर्ता
दरअसल, इक्का-दुक्का खुली दुकानों को बंद कराने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर में घूम रहे थे। इस दौरान टैगोर मार्ग स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंचे तो वहां पर बैठे पूर्व कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि “मैं बंद का समर्थन नहीं करता… मेरी मर्जी।”
पूर्व कांग्रेस नेता ने वीडियो बना रहे युवक का बंद कराया मोबाइल
राजकुमार अहीर ने उस दौरान वीडियो बनाने वाले कार्यकर्ता का मोबाइल भी बंद कर दिया। बता दें कि राजकुमार अहीर को विधानसभा चुनाव में विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक