Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन हिंसक रूप अख्तियार कर चुका है। हिंसक झड़पों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर भारत (India) अलर्ट पर है। रविवार रात भारत ने बांग्लादेश में मौजूद अपने सभी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। वहीं नागरिकों बांग्लादेश की यात्रा न करने की नसहीत दी है।
सर तन से जुदा: पुणे में दुकानदार की बेरहमी से हत्या, चापड़ से गर्दन काट डाली- Pune Murder Video
भारत के नागरिकों से विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने कहा कि वे हिंसाग्रस्त मुल्क में सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही को जितना हो सकता है, उतना सीमित रखें। एडवाइजरी में नागरिकों से ये भी कहा गया है कि अगले आदेश तक वे बांग्लादेश की यात्रा करने से बचें। नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
मंत्रालय की तरफ से इमरजेंसी नंबर भी जारी किए गए हैं, जो 8801958383679, 8801958383680, 8801937400591 हैं। अगर पड़ोसी देश में मौजूद किसी भी नागरिकों को किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो वह दिए गए नंबरों पर कॉल कर भारतीय उच्चायोग से संपर्क कर सकता है। हिंसा को देखते हुए एक हफ्ते पहले ही बांग्लादेश से कई सारे भारतीय छात्र भी देश लौट आए हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन हिंसक रूप अख्तियार कर चुका है। इसका नतीजा ये हुआ है कि अभी तक हिंसक झड़पों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं। साथ ही 14 पुलिसकर्मियों की मौत समेत 300 से ज्यादा पुलिस घायल हो गए हैं।
भारत ने नागरिकों को क्या सलाह दी है?
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, “चल रहे घटनाक्रम के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है। वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को ज्यादा सावधानी बरतने, अपनी आवाजाही को सीमित करने और इमरजेंसी फोन नंबर्स के जरिए ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें