Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों पर हमले को लेकर देश भर में हिंदू संगठन बांग्लादेश के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। इसी कड़ी में आज ग्वालियर, राजगढ़, गुना समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट समेत संत समाज के लोग शामिल हुए।

ग्वालियर में संत समाज ने किया प्रदर्शन

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में भी फूल बाग चौराहे पर सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में हिंदू संगठन और संत समाज के लोग इस प्रदर्शन में शामिल रहे।

संत समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान फूलबाग से लेकर रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल तक रैली भी निकाली गई। इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की बेदखली के बाद अल्पसंख्यकों, खासतौर पर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ है। इसके खिलाफ वहां मौजूद हिंदू संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं। इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास ने भी हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के मामलों में न्याय की मांग करते हुए पिछले महीने एक रैली की थी। जिसके बाद चिन्मय दास समेत 19 लोगों पर  बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगा था और उन्हें राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

 रायसेन में हिन्दू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

अनिल सक्सेना, रायसेन। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में सकल हिंदू समाज ने बड़ा प्रदर्शन किया। जिले में बाजार बंद के आह्वान का बड़ा असर भी देखने को मिला। बरेली बाड़ी, सिलवानी सहित सभी तहसीलों में जगह जगह धरना-प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा बंद होने और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा गया।

आज सुबह से पूरी तरह बंद रहे बाजार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर हिन्दू समाज मे रोष व्याप्त हैं। जिसको लेकर अब दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सभी हिंदुओ ने एक आवाज में सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार तत्काल बंद कराने की मांग की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रामदास त्यागी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में प्रचारक ब्रजकिशोर भार्गव, स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी बीजेपी जिला अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में  हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।

राजगढ़ में विधायक ने खुद बंद कराई दुकान 

शुभम जायसवाल, राजगढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे हत्याचार को लेकर राजगढ़ में हिंदू समाज के आह्वान पर बाजार बंद रहे। विधायक ने बाज़ार में पहुंच कर खुद दुकान बंद कराई।  

 गुना में प्रदर्शन करने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट 

एस आर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना में सकल हिन्दू समाज ने जन आक्रोश सभा का आयोजन किया। उसमें शामिल होने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे और लोगों के बीच बैठ कर विरोध किया।

सीहोर में 2 बजे तक बंद रहा शहर

विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। आज सीहोर के बाल विहार ग्राउंड में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्ग से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। संत समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। महंत हरिराम दास ने कहा कि सरकार को बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर सोचना चाहिए और ठोस कदम उठाना चाहिए। 

इंदौर में एक्टर्स से की ये अपील

चंकी बाजपेयी, इंदौर। हिंदू संगठन से जुड़े संतोष शर्मा ने बताया कि हिंदू समाज को एक होना है। जिस तरह से पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के पटल पर रखने की आवश्यकता है। जो सेलिब्रिटीज और अभिनेता पिछले दिनों अपने सम्मान चिन्ह वापस कर रहे थे, उन्हें इसके लिए बोलने की आवश्यकता है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m