Bangladesh violence: बांग्लादेश हिंसा की आग ब्रिटेन तक पहुंच गई है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा (Violence against Hindus in Bangladesh) के खिलाफ लंदन में भारतीय और बांग्लादेशी हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया। हालांकि हिंदू समुदाय के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में खालिस्तानियों (Khalistani) ने खलल डालने की कोशिश की। खालिस्तान समर्थक समूह के कुछ सदस्य भी बांग्लादेश के समर्थन में पहुंच गए। खालिस्तानी समर्थकों ने ढाका के समर्थन में नारेबाजी की। ये लोग नारे लगाते और अपने झंडे लहराते और हुड़दंग करते नजर आए।

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और हिंसा के खिलाफ लंदन में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर भारतीय और बांग्लादेशी हिंदू समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान “आमार शोनार बांग्ला” भी बजाया और बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को तुरंत रोकने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर ध्यान देना चाहिए। लंदन में यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ, जब एक दिन पहले भारत में भी बांग्लादेश में कथित अत्याचारों को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए। पश्चिम बंगाल और असम समेत कई राज्यों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानी समर्थकों के हस्तक्षेप ने प्रदर्शनकारियों को हैरान कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, खालिस्तानी समूह ने भारत-विरोधी नारे लगाए और खालिस्तानी झंडे लहराए। यूके इनसाइट समूह से जुड़े मनु खजूरिया ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला था कि कट्टरपंथी तत्वों ने सद्भाव और अल्पसंख्यक अधिकारों की बात करने वालों को चुप कराने की कोशिश की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं, बल्कि मानवीय अधिकारों और शांति के समर्थन में था।

अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की भारत ने निंदा की

इस बीच भारत सरकार ने बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों के खिलाफ बार-बार हो रही हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है। मयमनसिंह में एक हिंदू युवक की हत्या की हम निंदा करते हैं और दोषियों को सजा मिलने की उम्मीद करते हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m