Bangladesh vs Sri Lanka: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक खेला गया. मैदान पर खिलाड़ियों के अलावा फैंस के इमोशन भी छलक पड़े. इस हार के साथ ही बांग्लादेश का सफर एशिया कप में समाप्त हो गया और श्रीलंका ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह मैच बेहद करीबी रहा और श्रीलंका को आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों ने जीत दिलाई. बांग्लादेश की हार से उनके समर्थकों को गहरा सदमा लगा है.

Bangladesh vs Sri Lanka का मैच खत्म होने के बाद मैदान पर ऐसे क्षण देखने को मिले जो इस मैच की पूरी कहानी सीधे शब्दों में बयां करती है. बांग्लादेश का मासूम फैन छोटा सा बच्चा अपने आंसू नहीं रोक पाया और बांग्ला टाइगर की हार के बाद रोने लगा.

https://twitter.com/beingkhanboy7/status/1565401272324608000

 ये दृश्य काफी भाव-विभोर कर देने वाला था. नन्हे बच्चे की मां को उसके आंसू पोछते हुए देखा गया. वहीं बच्चे की आंखों से टप-टप करके आंसू बहते ही जा रहे थे. ये इस मैच के नतीजे के बाद एक सीन था जहां एक तरफ एक बच्चा रो रहा था वहीं दूसरी तरफ एक और बच्चा था जो श्रीलंका की जीत के बाद खुशी के मारे चीख-चीखकर सेलिब्रेट करता हुआ नजर आया.

काफी रोमांचक रहा Bangladesh vs Sri Lanka का ये मैच

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुआ यह मैच दोनों टीमों के लिए नॉकआउट रहा और दोनों ने इसमें प्रदर्शन भी कुछ वैसा ही किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी बल्लेबाज के अर्धशतक के बावजूद 183 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन कुशल मेंडिस ने 60 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा.

 कप्तान दसुन शनाका ने भी 45 रनों की पारी और अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन 18वें ओवर में वह आउट हो गए. आखिरी दो ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे. 19वें ओवर में उन्होंने अपना आठवां विकेट गंवाया, लेकिन इसमें 17 रन भी बटोर लिए. आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर पांच रन बनाकर श्रीलंका ने मैच अपने कब्जे में कर ही लिया था और अगली गेंद नो-बॉल होने पर उन्होंने तीन रन बटोरते हुए मैच जीत लिया.