Bangladesh US Aid News: अमेरिका ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार का बड़ा झटका दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर रोक लगा दी है. ट्रंप ने अमेरिका (America) की बागडोर संभालते ही कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को दी जाने वाली आर्थिक मदद (Financial help) पर 90 दिनों के लिए तत्काल रोक लगा दी है. USAID ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले बीतें दिनों उन्होंने युक्रेन (Ukraine) को दी जाने वाली सहायता पर रोक लगा दिया था. अब एक और बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी सरकार ने मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार को की जाने वाली मदद रोकने का निर्णय लिया है.

‘धार्मिक कट्टरता से देश को बांट रहे…,’ गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का मोदी सरकार पर हमला, राष्ट्र के नाम संदेश में लगाए कई आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रम्प कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका की दाता एजेंसी यूएसएआईडी (USAID) द्वारा 25 जनवरी को जारी एक पत्र में बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है. दिवालिया बांग्लादेश, जो पहले से ही भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, इस निर्णय के बाद और भी बड़ी चुनौतियों का सामना करेगा.

Budget से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से लागू होगा Unified Pension Scheme, जानें क्या है UPS और किन लोगों पर पड़ेगा इसका असर

यह फैसला अमेरिका की ओर से दी जाने वाली विदेशी सहायता पर समीक्षा के बाद आया है. अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सहायता दाता है. उसने वित्तीय वर्ष 2023 में 72 बिलियन डॉलर की मदद अलग-अलग देशों को दी थी. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के फैसले से बांग्लादेश में काम कर रहे अमेरिकी-वित्त पोषित गैर-सरकारी संगठनों सहित परियोजना हितधारकों में चिंता बढ़ गई है.

“कभी दुर्गा पूजा, कभी लक्ष्मी पूजा और कभी सरस्वती पूजा, फिर यह सब?”… बेटियों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट की आइना दिखाने वाली टिप्पणी, जानें क्या है पूरा मामला

USAID (यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) अमेरिकी सरकार की स्वतंत्र एजेंसी है, जो दुनिया भर में आर्थिक, विकास और मानवीय सहायता प्रदान करती है. बांग्लादेश को मिलने वाली अमेरिकी सहायता में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आपदा राहत जैसे क्षेत्र शामिल हैं. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m