उत्तराखंड की देहरादून पुलिस व LIU टीम ने बांग्लादेशी नागरिक ममून हसन (28) उर्फ सचिन चौहान और उसकी साथी रीना चौहान (त्यूणी निवासी) को गिरफ्तार किया.

ममून पिछले कई सालों से फर्जी आधार, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेजों के सहारे देहरादून के एक क्लब में बाउंसर का काम कर रहा था. रीना ने अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम-पते पर ममून के लिए सभी फर्जी दस्तावेज बनवाए थे.

दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. 2019, 2020 व 2021 में ममून टूरिस्ट वीजा पर भारत आया. फिर दोनों 2022 में अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पार कर बांग्लादेश गए, निकाह किया और फिर गैर-कानूनी तरीके से भारत लौट आए.

पुलिस ने अलकनंदा एन्क्लेव में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से सभी फर्जी दस्तावेज बरामद हुए. पूरा मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है.

यह कार्रवाई ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने की. जिसमें एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी की साथ पत्नी बनकर रह रही त्यूनी की महिला को भी हिरासत में लिया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H