हरिद्वार। बांग्लादेश से भारत आकर रह रही एक बांग्लादेशी मुस्लिम महिला को पुलिस ने उसके पति के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बांग्लादेशी महिला रुबीना खातून ने अपना नाम बदलकर रुबी देवी कर लिया था। भारत आकर रुबीना ने यूपी के पीलीभीत निवासी एक हिंदू आदमी से दूसरी शादी तक कर डाली थी।
READ MORE: नवोदय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में हाईटेक नकल का भंडाफोड़, 17 अभ्यर्थी और एक मुन्ना भाई ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार
रुबीना से संतोष से कर ली थी दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक रुबीना ने यूपी के पीलीभीत निवासी संतोष दुबे के साथ दूसरी शादी भी की थी। पांच साल के बच्चे के साथ कई साल पहले उसने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया था। दरअसल उत्तराखंड पुलिस पूरे प्रदेश में सत्यापन अभियान चला रही है। इसके तहत बाहर से आए लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और संबंधित थानों में उनका रिकॉर्ड भी दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस कर रही जांच
बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जिन लोगों ने अभी तक सत्यापन नहीं कराया, उनके खिलाफ लाखों रुपये का चालान किया जा चुका है। यह कार्रवाई लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को उसके बेटे और भारतीय पति के साथ गिरफ्तार किया है। महिला का संबंध अब भी बांग्लादेश में रह रहे अपने परिवार से था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक