गाजियाबाद. हिन्दू रक्षा दल की धमकी के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है. हिन्दू वीर सेना के अध्यक्ष सत्यम पंडित ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ’72 घंटों के भीतर बांग्लादेशी और रोहिंग्या देश छोड़ दे’. सत्यम ने रोहिंग्यों को चिन्हित कर हमला करने के धमकी दी है. सत्यम पंडित ने खुद रिकॉर्ड कर ये वीडियो जारी किया है.
बता दें कि बांग्लादेश हिंसा पर सबकी निगाहें बनी हुई है. अब इसका असर देश में देखने को मिला है. गाजियाबाद से आगजनी और लोगों को खदेड़ने का वीडियो भी सामने आया है. जहां हिंदू रक्षा दल ने कुछ झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को बांग्लादेशी बताकर खदेड़ा है. इसके बाद आगजनी की भी वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : हिंदू रक्षा दल की गुंडईः बांग्लादेशी बताकर लोगों से जमकर मारपीट, झुग्गी-झोपड़ी को किया आग के हवाले
बताया जा रहा है कि हिंदू रक्षा दल ने जिन लोगों को बांग्लादेशी कहकर भगाया है वे यूपी के ही शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. मामले की खबर फैलने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें