Bangladesh New Mystery Girl Zaima Rahman: बांग्लादेश में नई ‘मिस्ट्री गर्ल’ जाइमा रहमान की एंट्री हुई है। बांग्लादेश में चुनाव के बीच राजनीति में इन दिनों जाइमा रहमान का नाम तेजी से चर्चा में चल रहा है। जाइमा को लेकर हर तरफ चर्चाएं तेज हैं वो भी ऐसे वक्त जब पूरा बांग्लादेश हिंसा में जल रहा है। जाइमा बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा महिला चेहरा बनकर उभर रहीं हैं। दरअसल जाइमा बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Khaleda Zia) की इकलौती पोती और तारिक रहमान (Tarique Rahman) की बेटी हैं। जाइमा रहमान में बांग्लादेशियों को ‘आयरन लेडी’ यानी खालिदा जिया और शेख हसीना का अक्स दिख रहा है। लंदन से लौटीं बैरिस्टर जाइमा का युवाओं में खासा क्रेज दिख रहा है और वह भी मुल्क की सक्रिय राजनीति में अपनी रुचि दिखा रही हैं।

बांग्लादेश में पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की 17 साल बाद बांग्लादेश वापसी के बाद ये चर्चा तेज हो गई है। उनकी बेटी जाइमा रहमान पॉलिटिक्स में एंट्री कर सकती हैं। तारिक रहमान की जाइमा और पत्नी जुबैदा के साथ फोटो काफी वायरल हो रही हैं। जाइमा बीएनपी की बैठकों में हिस्सा ले रही हैं और राजनीतिक कार्यक्रमों में उनके साथ नजर आ रही हैं।

जाइमा की उम्र भले ही छोटी है लेकिन लोगों को उनमें बांग्लादेश का भविष्य दिख रहा है। जाइमा पहली बार सुर्खियों में तब आई जब वो सिर्फ 6 वर्ष की थीं। साल था 2001 जब वो अपनी दादी खालिदा जिया के साथ एक मतदान केंद्र में दिखीं। तब खालिदा जिया की BNP पार्टी को जबरदस्त जीत मिली थी। दादी-पोती की ऐसी कई पुरानी तस्वीरें आज कल ढाका के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

खालिदा जिया ने 17 साल बाद अपनी पोती को देखा

17 साल बाद जब खालिदा जिया ने अपनी पोती को देखा तो उनका प्यार जाइमा के लिए किस कदर उमर पड़ा, ये आप सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देख सकते हैं। उनका हाथ वो छोड़ नहीं रही थीं। पोती से मिलकर वो काफी भावुक हो गईं। खालिदा जिया तीन बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। दो बार वो 5-5 साल के लिए पीएम बनीं जबकि एक बार उनका कार्यकाल सिर्फ 12 दिनों का रहा। जाइमा उसी रसूखदार राजनीतिक परिवार की नई पीढ़ी हैं। वो खुद भी ये संकेत दे रही हैं कि बांग्लादेश की राजनीति में उनकी बहुत रुचि है और वो देश के लिए कुछ करना चाहती हैं।

सोशल मीडिया से मिल रहे सियासी संकेत

जायमा की हालिया फेसबुक पोस्ट और सार्वजनिक गतिविधियों से यह संकेत मिल रहा है कि वह धीरे-धीरे राजनीति में दखल देने की तैयारी कर रही हैं। जाइमा ने एक फेसबुक पोस्ट भी की है, जिससे उनकी राजनीति में आने की अटकलें तेज हैं। उन्होंने लिखा, मैं कभी भी अपनी जड़ों को नहीं भूली। मैं बांग्लादेश के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाना चाहती हूं। ऐसे में माना जा रहा है कि वो सक्रिय राजनीति में प्रवेश करें।

पेशे से बैरिस्टर हैं जाइमा रहमान

30 साल की जाइमा रहमान की साफ सुथरी छवि उनके पक्ष में जाती है। पेशे से बैरिस्टर रहमान ने ढाका कैंटोनमेंट एरिया में काफी वक्त बिताया, फिर बाद में पिता के साथलंदन चली गईं। जाइमा के पास लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्री है। जबकि बांग्लागेश में वो इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ढाका से पढ़ी थीं। बांग्लादेश में 12 फरवरी के चुनाव में जमात ए इस्लामी और एनसीपी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तारिक रहमान को घेर सकती है। ऐसे में जाइमा आगे आकर कमान संभाल सकती हैं।

बांग्लादेश में पहले भी सुर्खियों में रही हैं जाइमा

बांग्लादेश में जाइमा पहले भी सुर्खियों में रही हैं। 2021 में अवामी लीग के मंत्री मुराद हसन ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। सियासत में उनकी सक्रियता पिछले साल से बढ़ी है। जुलाई 2024 की छात्र क्रांति के बाद अपने पिता की जगह वो खुद कई कार्यक्रमों में जाने लगीं। यहां तक कि 23 नवंबर को बीएनपी की उस मीटिंग का हिस्सा रहीं जिसमें यूरोप के प्रतिनिधि भी थे। हालांकि, जाइमा ने अब तक चुनाव लड़ने या पार्टी में कोई पद लेने का एलान नहीं किया है, लेकिन उनकी सक्रियता से ये साफ है कि आने वाले समय में वो बांग्लादेश की राजनीति में एक्शन मोड में आ सकती हैं।

बांग्लादेश की सियासत में महिलाओं का दबदबा

बांग्लादेश की राजनीति में करीब 30 साल से महिला नेताओं का दबदबा रहा है। अवामी लीग की शेख हसीना और बीएनपी की खालिदा जिया ने इस दौरान सत्ता संभाली है। जब खालिदा जिया जेल में थीं और उनके बेटे तारिक रहमान भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे, तो बहू जुबैदा रहमान के भी राजनीति में आने के कयास शुरू हो गए थे।

बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में चुनाव

सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भविष्य की शेख हसीना या खालिदा जिया के रूप में देख रहे हैं। हिंसा और तनाव वाले बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में चुनाव है। इसमें कोई दोराय नहीं कि वो बीएनपी में युवा चेहरा बन सकती हैं और आने वाले आम चुनाव में पार्टी को इसका फायदा भी मिल सकता है. युवाओं में उनका क्रेज है। वैसे भी बीएनपी और तारिक रहमान पर पहले से भ्रष्टाचार के दाग हैं। ऐसे में वो अपनी बेटी को पार्टी का नया चेहरा बना सकते हैं। भले ये फैसला मौजूदा चुनाव में ना हो, मगर फ्यूचर में ये होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m