Lalluram Desk. BCCI के निर्देशों पर IPL से लेफ्ट-आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करते ही इस मुद्दे ने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अब देश के खेल मंत्रालय ने ICC से T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के चार लीग मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने का औपचारिक रूप से अनुरोध करने का निर्देश दिया है.
दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटते ही हिन्दुओं के खिलाफ मुस्लिम कट्टरपंथियों का हमला तेज हो गया है. इस पर भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ी को IPL से हटाए जाने की मांग तेज हो गई है. स्थिति को देखते हुए शाहरुख खान की IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने BCCI के निर्देशों पर मुस्तफिजुर रहमान को अचानक रिलीज कर दिया. KKR ने पिछले महीने अबू धाबी में हुई नीलामी में बांग्लादेश के इस पेसर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग के बाद सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि, सरकार ने साफ तौर पर बात की.
बांग्लादेश में मुहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार में सलाहकार आसिफ नज़रु ने कहा कि उन्होंने BCB से इस मामले को जय शाह की अगुवाई वाली ICC के सामने उठाने और भारत में होने वाले बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैचों के लिए वेन्यू बदलने की मांग करने को कहा है.
नज़रु ने फेसबुक पर बंगाली में लिखा, “खेल मंत्रालय के प्रभारी सलाहकार के तौर पर मैंने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को निर्देश दिया है कि वे पूरे मामले को लिखित में दें और ICC को समझाएं. बोर्ड को यह साफ़ करना चाहिए कि अगर कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर, कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद, भारत में नहीं खेल सकता, तो बांग्लादेश की नेशनल टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती.”
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वे औपचारिक रूप से अनुरोध करें कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में करवाए जाएं,”
भारत में बांग्लादेश का वर्ल्ड कप शेड्यूल
बांग्लादेश को भारत में चार लीग मैच खेलने हैं — तीन कोलकाता में और एक मुंबई में. उनके मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को कोलकाता में इंग्लैंड और 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के साथ हैं.
बांग्लादेश में IPL का प्रसारण निलंबित होगा?
नज़रुल ने IPL पर भी निशाना साधा है, और बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से देश में इसके टेलीकास्ट को रोकने पर विचार करने को कहा है. उन्होंने कहा, “मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में IPL का प्रसारण भी निलंबित किया जाए. हम किसी भी कीमत पर बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या खुद बांग्लादेश का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.” उन्होंने कहा, “गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं.”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCB के अंदर इस अचानक बढ़े तनाव से अधिकारी हैरान हैं, खासकर तब जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
BCB के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “BCB ने भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल इसलिए घोषित किया था क्योंकि माहौल पॉजिटिव था, लेकिन अब हमें भारतीय बोर्ड से ऑफिशियल कन्फर्मेशन चाहिए कि मुस्तफिजुर का कॉन्ट्रैक्ट क्यों कैंसिल किया गया.”
सूत्र ने कहा, “अब तक BCCI ने BCB को ऑफिशियली कुछ भी नहीं बताया है. ऑफिशियल बातचीत के बाद ही BCB आगे की कार्रवाई तय करेगा.”
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


