विकास कुमार/सहरसा: जिला मुख्यालय के कहरा ब्लॉक रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के शाखा में अलार्म बजने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और टीओपी टू की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बैंक कर्मी से संपर्क साधा, जिसके बाद बैंक के ऑपरेशन मैनेजर अभिमन्यु कुमार और मो. मेराज मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैंक शाखा को खोल कर जांच की गई.
‘जल्द ही करा लिया जाएगा दुरुस्त’
दरअसल, बैंक शाखा के अंदर सब कुछ सामान्य था, जिसके बाद पुलिस राहत की सांस ली. जांच के दौरान अलार्म में फॉल्ट की बात सामने आई है. बैंक के ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि दिन में भी फॉल्ट हुई थी, जिसकी शिकायत की गई है. जल्द ही दुरुस्त करा लिया जाएगा. इधर पुलिस कर्मियों ने बताया कि बैंक शाखा के बाहर किसी भी कर्मी का मोबाइल नंबर भी नहीं था, जिसके कारण कुछ देर संपर्क साधने में काफी परेशानी हुई. पुलिस कर्मियों ने बैंक कर्मी से एटीएम और बैंक शाखा के बाहर संपर्क नंबर देने का निर्देश दिया.
‘अलार्म सिस्टम दुरुस्त रखना आवश्यक है’
वहीं, अलार्म सिस्टम को दुरुस्त करने की भी बात कही. ऑपरेशन मैनेजर ने बताया कि पहले बैंक और एटीएम में रात में भी गार्ड रहता था, लेकिन बैंक के उच्चाधिकारी के निर्देश पर उसे हटा लिया गया है. मालूम हो कि बैंक शाखा के नीचे गैस एजेंसी का कार्यालय भी है. लोगों के बीच कई तरह की चर्चा शुरू हो गई. लोगों ने कहा कि बैंक शाखा का अलार्म सिस्टम दुरुस्त रखना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें- ‘भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी और महाराष्ट्र के विकास के लिए NDA पूरी तरह कार्य करेगी’- सम्राट चौधरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें