कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम कैश वैन लूट मामले में वारदात के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने अब जांच का एंगल मोड़ दिया है। पुलिस ने तीसरे दिन सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस (SIS) के दफ्तर पहुंची और अधिकारियों से बंद कमरे में चर्चा की।

जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी एजेंसी के दिल्ली और भोपाल से आए अधिकारियों से लंबी चर्चा की है। चर्चा के दौरान एएसपी गोपाल खांडेल, सीएसपी समेत पूरी टीम मौजूद थी।


बता दें कि जबलपुर में शुक्रवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम कैश वैन में लाखों की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह 5 टीमें बनाकर अलग-अलग दिशा में इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Read More : साहब! मैं जिंदा हूं, मुझे न्याय चाहिए: पटवारी ने पहले मुझे दस्तावेजों में मार डाला, फिर मेरा घर-जमीन छीन लिया, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्द भरी दास्तां

इसी कड़ी में आज पुलिस की टीम बैंकों से पैसे लेकर एटीएम में लोड करने वाली एसआईएस (SIS) कंपनी के दफ्तर पहुंची, जहां पर उन्होंने दिल्ली और भोपाल से आए अधिकारियों से बातचीत की। पुलिस का कहना है कि हर वो जगह पर दबिश दे रहे हैं जहां से इस मामले को लेकर कोई सुराग हाथ लगने की संभावना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus