रवि गोयल,जांजगीर-चांपा- जिले में चोरों का आतंक बढ़ गया है. बुधवार को जिला मुख्यालय के केरा रोड में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. हालांकि चोर कैश लॉकर को नहीं खोल सके और पैसे चुराने में सफल नहीं हुए. चोरों ने पैसे चुराने के प्रयास में पूरे एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
मामले की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी तो तत्काल जांजगीर थाने में इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि घटना 1 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे के बीच की है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके.
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी के शराब दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये पार कर दिए हैं. जिसका भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. दिन पे दिन बढ़ती चोरी की घटनाओं ने अब पुलिस गस्त पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.