बेमेतरा। बेमेतरा – नवागढ़ मार्ग पर पांच अक्टूबर को बैंक कैश वेन से एक करोड़ 64 लाख रुपए की लूट की घटना में पुलिस ने शुक्रवार को कैश वेन इंचार्ज और उसके पार्टनर से 16 लाख रुपए बरामद किए हैं. आरोपियों ने पैसों को पुलिस से छिपाकर एटीएम में रखा था.
बता दें कि पांच अक्टूबर को बेमेतरा में बैंक एटीएम में पैसे डालने के बाद कैश वेन नवागढ़ जा रहा था. बीच रास्ते में अतरिया और झाल के बीच कार सवारों ने बंदूक दिखाकर वेन में रखे एक करोड़ 64 लाख रुपए लूटकर ले भागे थे. लेकिन जागरूक ग्रामीणों की वजह से हरियाणा निवासी आरोपियों को पुलिस ने घटना के चंद घंटों के बाद धर दबोचा था. उस वक्त पुलिस लूटी गई रकम में से 80 लाख रुपए ही ढूंढ पाई थी. इसके बाद तलाशी में पुलिस ने 28 लाख रुपए और बरामद किए थे.
इसे भी पढ़े : BIG BREAKING : कैश वेन से एक करोड़ से अधिक की लूट, घटना को अंजाम देकर आरोपी कार सवार हुए फरार
पुलिस की पड़ताल में शुक्रवार को नया मोड़ आया, जब कैश वेन इंजार्ज संकल्प शर्मा और पार्टनर पुनाराम लहरे की निशानदेही पर 16 लाख रुपए बरामद किए. आरोपियों ने पैसों को एटीएम में छिपाकर रखा था. इस तरह से पुलिस घटना में अब तक एक करोड़ 8 लाख रुपए बरामद कर चुकी है. अभी भी 56 लाख रुपए मिलना बाकी है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3DEOLFr3b6Q[/embedyt]