रायपुर। 3 अगस्त को रक्षा बंधन का त्यौहार देश भर में मनाया जाएगा। भाई बहन के इस त्यौहार पर राष्ट्रीय अवकाश नहीं रहने से बैंक सहित सभी केन्द्रीय कर्मचारी छुट्टी से वंचित रह जाएंगे। छत्तीसगढ़ बैंक कर्मचारी संघ ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से इस दिन अवकाश घोषित करने की मांग की है।
संघ के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में स्थानीय और राष्ट्रीय त्यौहारों की महत्ता बढ़ी है। रक्षा बंधन के दिन राज्य शासन ने अवकाश घोषित किया है लेकिन इससे बैंक कर्मचारी, केन्द्रीय उपक्रम, ट्रेजरी कर्मचारी तथा अन्य वे लोग जो कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत आते हैं वे सभी इस अवकाश से वंचित हैं। पत्र में आगे उन्होंने लिखा है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के तहत वे अवकाश घोषित करें, जिससे कि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।