झांसी. जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में एक प्राइवेट समूह लोन देने वाले माइक्रो‑फाइनेंस बैंक की कथित मनमानी सामने आई है. बैंक कर्मचारियों ने लोन की किश्त न चुकाने पर लोन लेने वाली महिला पूजा वर्मा को करीब पांच घंटे तक शाखा में बंधक बनाकर रखा. महिला के पति रविंद्र वर्मा जब उसे लेने गए, तो बैंक स्टाफ ने कहा-“किश्त दो, तभी पत्नी को ले जाओ”.

पति ने इस मामले की शिकायत 112 पर की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को छुड़ाया. पीड़ित महिला ने तहरीर में बताया कि उन्होंने 40,000 का समूह लोन लिया था और 11 किश्तें जमा कर चुकी थीं. लेकिन बैंक रिकॉर्ड में केवल 8 किश्तें दर्ज थीं. आरोप है कि एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने तीन किश्तों की रकम ले ली थी.

इसे भी पढ़ें : यूपी वाले ध्यान दें! अगस्त महीने में 9 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए क्या है वजह

बैंक सीओ संजय यादव ने धमकी दी थी और जब विरोध किया गया तो पति-पत्नी को जबरन बैंक बुला लिया गया. बैंक मैनेजर अनुज कुमार का कहना है कि महिला सात महीने से किश्त नहीं दे रही थी और उसने अपनी मर्जी से बैंक में बैठने का दावा किया. पुलिस ने इस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है और सभी से पूछताछ की जा रही है.