Bank Holidays November: नवंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो पहले से अपनी प्लानिंग कर लें, क्योंकि इस महीने कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा कुछ राज्यों में विशेष त्योहारों और आयोजनों के चलते बैंक अलग-अलग तारीखों पर बंद रहेंगे.

यानी अगर आपको अकाउंट से जुड़ा कोई जरूरी लेन-देन, लोन से जुड़ा काम, या अन्य बैंकिंग प्रक्रिया पूरी करनी है, तो छुट्टियों की सूची देखकर ही जाएं. आइए जानते हैं नवंबर 2025 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

Also Read This: भारत में Starlink की एंट्री की तैयारी तेज! एलन मस्क ने शुरू की हायरिंग, जल्द मिलेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

Bank Holidays November
Bank Holidays November

नवंबर 2025 बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays November)

तारीखबंद रहने का कारणकहां-कहां बैंक बंद रहेंगे
1 नवंबरकन्नड़ राज्योत्सव और इगास-बग्वालकर्नाटक और उत्तराखंड
2 नवंबररविवारपूरे देश में
5 नवंबरगुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमाअधिकतर राज्यों में
6 नवंबरनोंगक्रेम नृत्यमेघालय
7 नवंबरवांगाला महोत्सवमेघालय
8 नवंबरदूसरा शनिवारपूरे देश में
9 नवंबररविवारपूरे देश में
16 नवंबररविवारपूरे देश में
22 नवंबरचौथा शनिवारपूरे देश में
23 नवंबररविवारपूरे देश में
30 नवंबररविवारपूरे देश में

Also Read This: Royal Enfield ने दिखाई नई Himalayan 450 Rally की झलक, पहले से ज्यादा दमदार इंजन और शानदार डिजाइन के साथ!

बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन सर्विस चालू रहेगी

बैंकों की इन छुट्टियों के बावजूद ग्राहकों को परेशानी की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.

आप UPI, नेट बैंकिंग, IMPS, NEFT और RTGS के जरिए सभी डिजिटल लेन-देन कर सकते हैं. इसके अलावा ATM से नकद निकासी और अन्य ट्रांजेक्शन भी बिना किसी रुकावट के होते रहेंगे.

Also Read This: आज से लागू हुए नए नियम: बैंक से लेकर जीएसटी तक, हर घर की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

शेयर बाजार भी रहेगा कई दिन बंद

केवल बैंक ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार (Stock Market) में भी नवंबर में कुल 11 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. BSE की वेबसाइट के अनुसार, 5 रविवार और 5 शनिवार को ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार भी बंद रहेगा.

जरूरी सलाह (Bank Holidays November)

अगर आपको बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम जैसे चेक जमा करना, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना, लोन पेमेंट करना या डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करवाना है, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर ही अपनी तारीख तय करें. इससे आपका समय और परेशानी दोनों बचेंगे.

Also Read This: OnePlus का नया फोन 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल