Bank Loan Rate Hike: होम लोन के अलावा रिटेल लोन लेना महंगा होता जा रहा है. लोन पर ब्याज दरें बढ़ने लगी हैं. कई बैंकों ने अपनी सीमांत लागत उधार दरों में भी बदलाव किया है. पर्सनल और ऑटो लोन लेना महंगा हो गया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ऑटो लोन महंगा कर दिया है.
ऑटो लोन लेना हुआ महंगा
दिसंबर तक जहां एसबीआई 8.65% की शुरुआती ब्याज दर पर ऑटो लोन दे रहा था, वहीं अब यह दर बढ़कर 8.85% हो गई है. उच्च क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को इस ब्याज दर पर ऑटो लोन दिया जा रहा है.
सिर्फ एसबीआई ही नहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. पिछले महीने बैंक ऑफ बड़ौदा ऑटो लोन पर 8.7 फीसदी की दर से ब्याज वसूल रहा था. अब यह ब्याज दर बढ़कर 8.8 फीसदी हो गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी प्रोसेसिंग फीस को लेकर भी नया बदलाव किया है.
सिर्फ SBI ही नहीं, इन बैंकों ने भी बढ़ाया ब्याज
इस सूची में एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऑटो लोन पर ब्याज दर बढ़ा दी है. सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक 9.15% की दर पर कार लोन दे रहा है. वहीं, पहले बैंक ने कार लोन के लिए ब्याज दर 8.75 फीसदी रखी थी.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर घटाकर 10.49% कर दी है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने यह नई ब्याज दर पिछले साल नवंबर से लागू कर दी है. कर्नाटक बैंक ने पर्सनल लोन पर ब्याज दर 14.21% से बढ़ाकर 14.28% कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक