दिल्ली. अगर आप Axis Bank के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. Axis Bank अपने कुछ नियमों में 1 सितंबर से बदलाव करने जा रहा है. 1 सितंबर 2021 से Axis Bank में Cheque क्लियरिंग का सिस्टम बदल रहा है. ग्राहकों को इस बात की जानकारी Axis Bank ने SMS करके दी है. 1 सितंबर से चेक क्लियर होने से एक वर्किंग डे पहले पॉजिटिव पे डिटेल्स देना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपका चेक वापस हो जाएगा.
आटोमेटेड फ्रॉड डिटेक्शन टूल
गौरतलब है कि 1 जनवरी, 2021 से देश में Cheque के लिए नया पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हुआ है. पॉजिटिव पे सिस्टम एक आटोमेटेड फ्रॉड डिटेक्शन टूल है. RBI ने कहा इस नियम को लागू किए जाने के पीछे का मकसद चेक का गलत इस्तेमाल पर शिकंजा कसना है. बैंक ने इसके लिए ग्राहकों को SMS भेजा है. ग्राहकों को भेजे SMS में एक्सिस बैंक ने कहा, 1 सितंबर 2021 से 5 लाख रुपए या इससे ज्यादा का चेक रिटर्न हो जाएगा, अगर आपने चेक क्लियरिंग डेट से एक वर्किंग डे पहले पॉजिटिव पे डिटेल्स नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें- SBI : क्या अपने देखा है तैरता एटीएम, यहां है ये अनोखा ATM, बना आकर्षण का केंद्र
क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम?
पॉजिटिव पे सिस्टम Cheque ट्रंकेशन सिस्टम के तहत चेक की क्लियरिंग में फ्रॉड से सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए है. चेक ट्रंकेशन सिस्टम चेक को क्लियर करने की एक प्रक्रिया है. यह चेक के कलेक्शन की प्रक्रिया को तेज बना देता है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) में पॉजिटिव पे सुविधा बैंकों को उपलब्ध करा रहा है. यह सिस्टम 50 हजार या इससे बड़े अमाउंट के चेक के जरिए पेमेंट पर लागू होगा.
इसे भी पढ़ें- SBI Personal Loan : बैंक ने लॉन्च किया शानदार स्कीम, दे रहा 5 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन
कैसे काम करता है पॉजिटिव पे सिस्टम?
बता दें कि इस सिस्टम के जरिए चेक की जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) के माध्यम से दी जा सकती है. चेक का पेमेंट करने से पहले इन जानकारियों की दोबारा जांच की जाएगी. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो बैंक उस चेक को रिजेक्ट कर देंगे. यहां अगर दो बैंक का मामला है यानी जिस बैंक का चेक काटा गया है और जिस बैंक में चेक डाला गया है, तो दोनों को इस बारे में जानकारी दी जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक