मुंबई। एक तरफ सनी देओल की आईकॉनिक फिल्म ‘गदर’ का सिक्लवल ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस में गदर मचा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरी देश का नामचीन बैंक ऑफ बड़ौदा भी दूसरी ओर गदर मचाने में जुटा है. बैंक 55 करोड़ रुपए के ऋण और ब्याज की वसूली के लिए सनी देओल का आलीशान मुंबई विला नीलाम करने जा रहा है.

बैंक ऑफ बड़ौदा की मुंबई शाखा की ओर से अखबारों में सनी देओल के जुहू स्थित सनी विला की नीलामी की सूचना जारी की है. इसके अनुसार, 55 करोड़ रुपए के ऋण और ब्याज की वसूली के लिए सनी विला को नीलाम किया जा रहा है. विला की नीलामी 25 सितंबर को होगी, जिसके लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपए रखा गया है. सनी दओल के लोन लेते समय उनके पिता धर्मेंद्र गारंटर बने थे. अब देखने वाली बात यह है कि नीलामी से पहले ही सनी देओल मामले को सुलझा लेते हैं, या फिर विला की बोली लगेगी.

500 करोड़ तक कारोबार पहुंचने की संभावना

‘गदर 2’ इन दिनों टाकिजों में हलचल मचाए हुए है. क्लैश (विभाजित शो के साथ 4000 स्क्रीन) के बावजूद 500 करोड़ रुपए के करीब व्यवसाय करने की संभावना जताई जा रही है. जानकार मान रहे हैं कि 65 करोड़ के बजट पर बनी ‘गदर-2’ भारत में पिछले दो दशकों में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है.