भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते गुरुवार को मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में बदलाव नहीं किया था और इसे 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा था. हालांकि, इसके बाद भी चार प्रमुख बैंकों ने होम लोन समेत अन्य कर्ज की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और करूर वैश्य बैंक शामिल हैं.
चारों बैंकों ने सभी ऋण के लिए सीमांत लागत आधारित उधार दर (MCLR) में बदलाव किया है. एमसीएलआर वह मूल न्यूनतम दर होती है, जिसके आधार पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं. बीओबी ने एक साल की एमसीएलआर को संशोधित कर 8.70 प्रतिशत किया गया है. यह अभी 8.65 प्रतिशत है. केनरा बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है. यह अब बढ़कर 8.70 प्रतिशत हो गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है.
एक साल की एमसीएलआर 8.50 प्रतिशत से बढ़कर 8.60 प्रतिशत हो गई है. वहीं, निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक ने उधारी दर को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है.
बढ़ेगी मासिक किस्त
बैंकों के इस कदम से ग्राहकों को पर बोझ बढ़ेगा. होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन आदि की ईएमआई बढ़ जाएगी. बैंक कर्ज देता है तो वह ब्याज दर एमसीएलआर पर वसूलता है. इसमें किसी भी तरह का बदलाव होने पर कर ब्याज दर भी प्रभावित होती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें