अंबिकापुर. ग्राम बरगई जिला सरगुजा के कुटीर शिक्षा संस्थान के तहत संचालित विद्यालय के बच्चों को अब कंप्यूटर का भी ज्ञान मिल सकेगा. इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा एक छोटी सी पहल की गई है. बैंक द्वारा संस्थान को बच्चों की शिक्षा के लिए दो कंप्यूटर, एक ग्रीन बोर्ड एवं स्टेशनरी सामानों का दान एवं वितरण किया गया.

गौरतलब है कि पर्यावरण को शिक्षा से जोड़ने की एक अनोखी पहल कुछ जुझारू व कर्मठ पर्यावरण प्रेमियों द्वारा की जा रही है. प्रकृति का प्रेम ऐसा है कि उसकी सुरक्षा के लिए के शिक्षा संस्थान का उद्गम कर दिया गया. इसी का नाम है शिक्षा कुटीर संस्थान ग्रम बरगई.

समय-समय संस्थान के जिम्मेदार पर्यावरण प्रेमियों द्वारा समूचे कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती है. ग्राम पंचायत द्वारा गुलाबी क्षेत्र के वृक्षों को सुरक्षा के लिए प्रस्ताव भी पास करवाया गया है. पशु पालकों की लापरवाही पर प्रस्ताव में अर्थदंड रखा गया है. इसी उद्देश्य के साथ गुलाबी क्षेत्र के पास में स्थित शिक्षा कुटीर संस्थान में कुल 39 बच्चे अध्ययनरत है. जिसका पूरा खर्च संस्थान के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा उठाया जाता है. शासन से सहयोग न हो तो शिक्षा संस्थान का संचालन आसान नहीं है. इसलिए खर्च संस्थान और अन्य लोगों के सहयोग से किया जाता है. 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया. इसके बाद पीपी कॉलेज अंबेडकर चौक अंबिकापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दो कंप्यूटर, एक ग्रीन बोर्ड व स्टेशनरी के सामानों का वितरण एवं दान किया गया.