Bank of Baroda Loan Rate Cut: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने ऐलान किया है कि अब उसके होम लोन और कार लोन दोनों ही सस्ते हो गए हैं. इसका सीधा असर लोन लेने वालों और पहले से EMI भर रहे ग्राहकों पर पड़ेगा.

यानी अब यदि आप नया घर या कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए सही साबित हो सकता है, क्योंकि आपकी जेब पर EMI का बोझ पहले से हल्का हो जाएगा.

Also Read This: बैंक से भी कम इंटरेस्ट में लेना चाहते है होम लोन? जानें कहां मिल रहा सबसे कम ब्याज दर पर घर का सपना पूरा करने का मौका

Bank of Baroda Loan Rate Cut

Bank of Baroda Loan Rate Cut

होम लोन हुआ सस्ता

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% से अधिक की कटौती की है. इसके बाद अब BOB का होम लोन 8.85% ब्याज दर से उपलब्ध होगा.

  • पहले ब्याज दर: 9.15%
  • अब नई दर: 8.85%

Also Read This: अंबानी की वारिस का साम्राज्य कितना बड़ा? रिटेल से फाइनेंस तक जानिए पूरी डिटेल AGM से पहले

कार लोन भी हुआ किफायती

ग्राहकों को कार लोन पर भी फायदा मिलेगा. बैंक ने कार लोन की ब्याज दरों में 0.25% से ज्यादा की कमी की है.

  • पहले ब्याज दर: 8.40%
  • अब नई दर: 8.15%

कितनी घटेगी EMI? (Bank of Baroda Loan Rate Cut)

बैंक की इस कटौती का असर सीधा EMI पर पड़ेगा. उदाहरण के तौर पर यदि आपने 30 लाख का होम लोन 20 साल की अवधि के लिए लिया है,

पहले EMI लगभग ₹27,282 रुपए थी.
अब नई दर लागू होने पर EMI घटकर ₹26,703 रुपए हो जाएगी.

यानि हर महीने आपकी जेब में करीब ₹579 रुपए की बचत होगी, और लंबे समय में यह बचत लाखों रुपये तक पहुंच सकती है.

फेस्टिव सीजन में जहां लोग नए घर और गाड़ियां खरीदने की योजना बनाते हैं, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा का यह कदम ग्राहकों को और भी राहत देगा. अब EMI सस्ती होने से लोग बिना ज्यादा बोझ के अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

Also Read This: जापानी दिग्गज का बड़ा दांव! यस बैंक को मिल सकता है 16,000 करोड़ का सहारा, क्या बदल जाएगी निजी बैंक की किस्मत?