
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 4 हजार पदों पर अपरेंटिस की भर्ती निकाली है. इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है. इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस बैंक अपरेंटिस के लिए अभ्यर्थियों से 11 मार्च 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे. अगर आप भी इसके लिए इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद, योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस प्रकार है …

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपरेंटिस भर्ती 2025 में विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पद आरक्षित हैं.
जनरल: 1713 पद
ओबीसी: 980 पद
ईडब्ल्यूएस: 391 पद
एससी: 602 पद
एसटी: 314 पद
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों को NAPS या NATS में अपना पंजीकरण कराना भी जरूरी है. योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- अभ्यर्थियों को सबसे पहले भारत सरकार के अपरेंटिसशिप पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
- पंजीकरण समाप्त होने के बाद हाल ही में बनाए गए लॉगिन विवरण दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करें.
- अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपरेंटिस भर्ती 2025 देखें.
- ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
- अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करें.
- यदि आवश्यक हो तो आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें.
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपरेंटिस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन पैमेंट से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके लिए बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को 400 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 600 रुपए, सामान्य, ईडब्ल्यूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों को 800 रुपए का भुगतान करना होगा.
बता दें कि अपरेंटिसशिप के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक साल तक हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपरेंटिस प्रोग्राम के लिए शहरों की ब्रांच में अपरेंटिसशिप करने वालों को 15 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा. साथ ही गांव की ब्रांच में अपरेंटिसशिप करने वालों को 12 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक