रायपुर. देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक के विलय के विरोध के अलावा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के 15 हजार बैंक अधिकारी-कर्मचारी शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए. इस देशव्यापी हड़ताल से सरकारी बैंक का कामकाज ठप होने से अकेले रायपुर में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है.
तमाम सरकारी बैंक के अधिकारी मोती बाग चौक में पंजाब नेशनल बैंक के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें चार्टर के अनुसार, वेतन पुनिरीक्षण, एनपीए रिकवरी पर फोकस, पेंशन पुनिरीक्षण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों के यूनियन की ओर से एक दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है. यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि मांग नहीं माने जाने पर 26 दिसंबर को भी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.