समस्तीपुर। बैंकों में सुरक्षा-व्यवस्था का क्या आलम है, ये इसी से पता चलता है कि आज दिनदहाड़े यूको बैंक में डकैती की वारदात हो गई. 10 की संख्या में आरोपी आए थे, जो 48 लाख 94 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बिहार के समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित यूको बैंक में लूट की ये वारदात हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक में हथियारों से लैस होकर अपराधी घुसे थे. उन्होंने बैंककर्मियों से मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया था. महिला बैंककर्मियों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की.

इसके बाद करेंसी चेस्ट का ताला खुलवाकर उसमें रखे सभी बड़े नोट एक बैग में रख लिए. डकैती को अंजाम देने के बाद आराम से आरोपी नीचे उतरे और बैंक का शटर बाहर से बंद करके चलते बने.

चेहरा पहचान में नहीं आए, इसलिए आरोपियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को उखाड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी 10 की संख्या में थे और अपराधी बनकर बैंक के अंदर घुसे थे.

वारदात की खबर मिलते ही एसपी दीपक रंजन और डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आरोपियों की तलाश में शहर में नाकेबंदी कर दी गई है. जिले से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है. वहीं आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

बता दें कि गोला रोड स्थित किसान आरकेट कांप्लेक्स की पहली मंजिल पर यूको बैंक है. बैंक प्रबंधक समेत सभी कर्मचारी अंदर पहुंचे ही थे कि 6 अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे, 2 गेट पर खड़े थे, वहीं 2 ने बाहर मोर्चा संभाल रखा था. कुल मिलाकर 10 अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया.

आरोपियों ने ही मचाया वारदात का शोर

आरोपी रुपयों से भरे बैग को बाइक पर रखकर आराम से भाग निकले. उन्होंने ही नीचे आकर बैंक लूट का शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग जमा हुए. इसी का अंदेशा देखकर नगर थानाध्यक्ष और एक स्थानीय लाइसेंसधारी युवक ने फायरिंग भी की. कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस बैंक का मेन गेट खोलकर अंदर गई तो हकीकत सामने आई.